चमोली : चौपाल आयोजित कर महिला मतदाताओं को किया जागरूक 

Team PahadRaftar

स्वीप के तहत चमोली में चौपाल आयोजित कर महिला मतदाताओं को किया जागरूक

गोपेश्वर : चमोली में स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर चौपाल आयोजित कर महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरूक किया गया। इसके साथ ही जनपद में मतदाता शपथ, जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

स्वीप के निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जनपद में मतदाता जागरूकता को लेकर चूला, उर्गम, देवग्राम, चमोली, कर्णप्रयाग, बनगांव, भेंटा, नौली, कालूसैंण, डुंग्री, जुनेर और मैखुरा में महिला चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान महिला मतदाताओं को स्वीप कार्मिकों की ओर से मतदाता शपथ दिलाई गई। साथ ही सक्षम एप और मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया। इस के साथ ही केदारुखाल में छात्र-छात्राओं की ओर से स्लोगन लिखकर जागरूकता अभियान चलाया गया। गोपेश्वर में स्वीप टीम की ओर से न्यायालय परिसर के साथ ही पुस्तकालय में जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई।

दूसरी ओर दिव्यांग व बुजुर्ग जागरूकता रथ के माध्यम से मैठाणा, पुरसाडी, नन्दप्रयाग, तेफना, थिरपाक, काण्डई पुल, सेमा, बैरासकुंड, मटाई, सांकरी जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां ग्रामीणों को सक्षम एप की विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यकता वाले दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का पंजीकरण करवाया गया।इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी, संजीव बुटोला, दीपा जोशी, गीता आदि मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : वाहन दुर्घटना में एक की मौत, दर्जनभर घायल

चमोली : नारायणबगड़ के नलगांव-कफोली-बमियाला निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर एक मैक्स टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। जिसमें 14 लोग घायल हो गए। एक घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया […]

You May Like