नवाचार जागरूकता पर किसानों के साथ ई-बैठक 

Team PahadRaftar

नवाचार जागरूकता पर किसानों के साथ ई-बैठक

देहरादून/हरिद्वार : नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) देहरादून एवं पतंजलि आर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट, हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से नवाचार जागरूकता पर एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर NIF के इंजीनियर श्री राजा रमन्ना ने बताया कि NIF जमीनी स्तर पर तकनीकी नवाचारों और उत्कृष्ट पारंपरिक ज्ञान को मजबूती देने वाले नागरिकों को प्रोत्साहन देती है. कि फाउंडेशन का उद्देश्य तकनीकी नवप्रवर्तकों के लिए नीतिगत एवं संस्थागत सहयोग मुहैया करना है ताकि देश में एक रचनात्मक एवं ज्ञान-आधारित समाज की स्थापना हो सके. साथ ही तैयार किये गए नवाचार व्यावसायिक या गैर व्यावसायिक चैनल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचें और उनका मूल्य-वर्धन हो सके, जिससे नवाचारियों के साथ ही जन_समाज लाभान्वित हो सके. उन्होंने इस अवसर पर कुछ नवाचारों का उदाहरण भी दिया जैसे- उड़ीसा के श्री जोगिन्द्र पात्रा द्वारा पत्तल निर्माण मशीन; गुजरात के श्री अरविन्द भाई पटेल द्वारा प्राकृतिक वाटर कूलर मशीन; देहरादून उत्तराखंड के श्री रघुवीर सिंह हुंदल द्वारा बहुउपयोगी चूल्हा; अल्मोड़ा, उत्तराखंड के श्री रविन्द्र राम टम्टा द्वारा बिना पानी वाली अग्नि शमन मशीन आदि.

NIF के ही श्री नवनीत जी ने किसानों द्वारा किये गए नवाचारों को NIF के द्वारा प्रोत्साहन पर जानकारी दी. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित किसानों सर्व श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी द्वारा सरसों, गेहूं, और धान की नई ‘कुदरत’ प्रजातियों और श्री हरमन शर्मा को पहाड़ एवं मैदान सभी जगहों के लिए तैयार हरमन 99 सेब प्रजाति के नवाचार की जानकारी दी.

इस अवसर पर सेवानिवृत एडीजी, आईसीएआर, डॉ अशोक मेहता ने भी किसानों के माध्यम से उत्कृष्ट पारंपरिक कृषि ज्ञान के बारे में जानकारी दी.

कार्यक्रम की शुरुआत में पतंजलि आर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट के मुख्य महा प्रबंधक श्री पवन कुमार ने आज की वार्ता के विषय के बारे में किसानों को बताया. साथ ही उपस्थित अथितियों के साथ नवाचार में लगे किसानों का परिचय भी कराया. हिमाचल से पद्मश्री नेकराम शर्मा, श्री हरमन शर्मा; सहारनपुर से पद्मश्री श्री सेठपाल सिंह, वाराणसी से श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी, मध्य प्रदेश से श्री मानसिंह गुर्जर, श्री शरद वर्मा, महाराष्ट्र से श्री सागर रावले सहित देश के विभिन्न राज्यों के 90 से अधिक इनोवेटिव किसानों के साथ विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया.

इस कार्यक्रम में श्री हरमन शर्मा; श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी; श्री मानसिंह गुर्जर; श्री शरद वर्मा; श्री मुन्नीलाल यादव; श्री ठाकुरदास; श्री प्रदीप राज वर्मा; श्री राम अहीर; श्री राकेश गौर; श्री सागर रावले आदि ने भी आज की वार्ता में भाग लिया एवं उनके द्वारा प्रस्तावित एवं नवाचार की जानकारी दी जिसका NIF द्वारा परीक्षण किया जाएगा.अंत में  पवन कुमार ने सभी का धन्यवाद किया.

Next Post

चमोली : शीतकाल में छह माह गोपीनाथ में होंगे रूद्रनाथ के दर्शन

गोपेश्वर : चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ की डोली अपने शीतकालीन प्रवास गोपीनाथ मंदिर पहुंची। सैकड़ों भक्तों ने किया पुष्प अक्षत्रों से स्वागत। भगवान रूद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 18 अक्टूबर को बंद कर दिए गए हैं। भोले की उत्सव डोली मोली खर्क और गंगोल गांव में रात्रि प्रवास कर […]

You May Like