प्रधानाध्यापक राकेश मंमगाई का जउमावि बमोथ में हुआ भव्य स्वागत – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

प्रधानाध्यापक राकेश चंद्र मंमगाई का जउमावि बमोथ में हुआ भव्य स्वागत

सहायक अध्यापक एल.टी.राजकीय इंटर कॉलेज चौंरीखाल, पौडी़ गढ़वाल का चयन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ विकासखंड पोखरी,चमोली में प्रधानाध्यापक के पद पर होने के फलस्वरूप शनिवार को विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। प्रबंधक द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त प्रधानाध्यापक राकेश मंमगाई ने कहा कि वे विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को सुधारने व अनुशासन को बनाये रखने के साथ ही विद्यालय की उन्नति हेतु पूर्णमनोयोग के साथ और सबका सहयोग लेकर विद्यालय के हित में कार्य करने के लिए प्रयासरत रहूंगा।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधानाध्यापक के स्वागत समारोह में विद्यालय के प्रबंधक ललिता प्रसाद लखेड़ा, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, पूर्व प्रबंधक अनिल बहुगुणा, जितेन्द्र मल्ल, सैनानी प्रसाद चमोला, सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र चौधरी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेडा़, विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगन्नाथ प्रसाद बशिष्ठ, धनसिंह ठाकुर, शिशुपाल सिंह नेगी, प्रवंधक समिति उपाध्यक्ष सुमेदा देवी रावत, उप प्रवंधक कमल सिंह सजवाण, चक्रधर चमोला, कलम सिंह रावत, शिवसिंह चौहान, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद मणि देवली, शिक्षक राजेश पन्त, विजय भट्ट, शिक्षिकाएं, वरिष्ठ सहायक सुनील जग्गी, परिचारक पुष्पेन्द्र रावत, मुकेश खाली आदि जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उनके साथ आये शिक्षक साथियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये नव नियुक्त प्रधानाध्यापक राकेश चंद मंमगाई का माल्यार्पण करते हुई बधाई व शुभकामनाऐं दी गई।

Next Post

चमोली जिले में मनरेगा कर्मचारियों को नहीं मिला सात माह से वेतन, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन - पहाड़ रफ्तार

चमोली के मनरेगा जिला कार्यकारिणी एवं विकास खंडों से आए मनरेगा कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली व जिला विकास अधिकारी चमोली को ज्ञापन दिया। जिला कार्यकारिणी द्वारा बताया गया की समस्त मनरेगा कार्मिक के हड़ताल के दौरान का 3 माह के मानदेय का भुगतान मुख्यमंत्री […]

You May Like