पाण्डुकेश्वर के युवा ट्रैकर राहुल मेहता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, उत्तराखंड का नाम किया रोशन – संजय कुंवर की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

5830 मीटर “हिडन पास गुप्तखाल”पार करने वाले पांडुकेश्वर के युवा ट्रैकर राहुल मेहता का नाम India🇮🇳Book of Records में दर्ज

संजय कुँवर जोशीमठ

उत्तराखंड के सीमांत विकासखण्ड जोशीमठ के पाण्डुकेश्वर गाँव के जोशीले युवा राहुल मेहता ने कम उम्र में बड़े साहसिक कारनामे के चलते उत्तराखंड सहित पूरे देश का नाम रोशन करते हुए अपनी उपलब्धियों के बलबूते India Book Of Records में अपना नाम दर्ज करवाया है। जिससे जोशीमठ क्षेत्र के साहसिक पर्यटन से जुड़े युवाओं और कारोबारियों में हर्ष का माहौल है।

सभी ने राहुल को इस उपलब्धि बावत बधाई भी दी है। बता दें की ये सम्मान उन्हे गत वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में सबसे दुरह दुर्गम माने जाने वाले 5,830 मीटर गुप्तख़ाल दर्रे को विषम परिस्थितियों में सफलतापूर्वक़ पार कर देश का तिरंगा फहराया था।पांडुकेश्वर के राहुल मेहता पहले एडवेंचर ट्रैकर हैं जिसने पोस्ट मानसून सीजन में इस हिडन पास गुप्तखाल दर्रे को पार कर क्षेत्र का नाम एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में रोशन किया है। नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शेलेंद्र पंवार ने राहुल मेहता की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हे अपनी शुभकामना दी है।

Next Post

घाटी का दर्द : उर्गमघाटी की लाइफ लाइन ध्वस्त, नौ दिन बाद भी नहीं खुला मार्ग, ग्रामीणों ने दस दिनों में सड़क न खुलने पर आंदोलन की दी चेतावनी - रघुवीर नेगी की खास रिपोर्ट

रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गम घाटी की लाइफ लाइन सडक 9 वें दिन भी बंद पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं पंचबदरी में ध्यान बदरी को जोड़ने वाली सड़क नौवें दिन भी नही खुली 18 – 19 जून को हुई बारिश एवं लघु जल विद्युत परियोजना की नहर के ओवरफ्लो के कारण […]

You May Like