जोशीमठ : ज्योतिर्मठ क्षेत्र में अब पहचान छुपाने वालों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा, सत्यापन की आज अंतिम तिथि

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ क्षेत्र में अब पहचान छुपाने वालों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा,सत्यापन की आज अंतिम तिथि, पुलिस प्रशासन द्वारा लाऊड स्पीकर से की जा रही अपील

संजय कुंवर

ज्योतिर्मठ :सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में होटल, लॉज, दुकानों, वर्किंग साईट आदि में कार्य करने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों के अनिवार्य सत्यापन को लेकर ज्योतिर्मठ क्षेत्र में पुलिस प्रशासन सजगता और सतर्कता के साथ धरातल पर कार्य कर रही है. वाहनों से लाउड स्पीकर के जरिए मुख्य बाजार में बाहरी लोगों को सत्यापन के लिए आगे आने की आखिरी बार आज अपील कर जागरूक कर रही है.

जोशीमठ पुलिस, खासकर बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों, कारोबार करने वाले दुकानदारों, होटल, लॉज दुकानों में कार्य करने वाले बाहरी छेत्र के स्टाफों और किरायेदारों के अनिवार्य सत्यापन को लेकर आदेश जारी होने के बाद अब चमोली पुलिस अलर्ट हो गई है, अब इन सभी लोगों को अपने निकटतम पुलिस थाने में अपनी पहचान हेतु पुलिस सत्यापन कराना जरूरी होगा।

अब ज्योर्तिमठ क्षेत्र में भी बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों के रहने पर संबंधित व्यक्तियों और उन्हें जगह देने वालो दोनों पर भी कानूनी शिकंजा कसे जाने की तैयारियां हैं। अपनी पहचान छुपा कर रहने वालों पर अब ज्योतिर्मठ पुलिस नकेल कसने जा रही है, ताकि धार्मिक आध्यात्मिक पर्यटन नगरी ज्योर्तिमठ में सामाजिक सौहार्द और धार्मिक वातावरण हमेशा की तरह इस तरह के सामाजिक प्रदूषण से मुक्त रहे। जिसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा लाऊड स्पीकर के माध्यम से आम लोगों को सजग करते हुए जानकारी दी जा रही की नगर क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का पूर्ण सत्यापन होना जरूरी है। इस सत्यापन अभियान की बागडोर खुद थाना कोतवाली प्रभारी ज्योतिर्मठ जिम्मेदारी से अपनी टीम के साथ संभाले हुए है,सभी बाहरी व्यक्तियों को होटल लॉज रेस्टोरेंट दुकानों आदि में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों को अपनी पहचान बताने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। लिहाजा पहचान छुपा कर रहने वालों पर अब खैर नहीं है,कड़ी से कड़ी और शख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी, पहचान छुपा कर क्षेत्र में रहने वालों लोगो पर अब चमोली पुलिस की शख्त कार्यवाही शुरू होने वाली है आज शाम तक हर हाल में सत्यापन कराने को अंतिम डेड लाइन है,कल से जांच पड़ताल अभियान शुरू हो जाएगा।

Next Post

ऊखीमठ : तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड, डेढ़ लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : हिमालय में सबसे ऊंचाई व चन्द्रशिला की तलहटी में विराजमान तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के आकंडे ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, अभी तक तुंगनाथ धाम में 1 लाख 46 हजार से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं तथा कपाट बन्द होने […]

You May Like