अच्छी खबर : जोशीमठ की बेटियों ने राष्ट्रीय टीटी प्रतियोगिता अंडर -14 में उत्तराखंड को दिलाया गोल्ड मेडल

Team PahadRaftar

राजस्थान में चल रही राष्ट्रीय टीटी प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ की अदिति, अंशिका और दीया ने दिलाया प्रदेश को गोल्ड मेडल

संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ

राजस्थान में चल रही 35वीं राष्ट्रीय टेबल पर प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ नगर की टी०टी० तिकड़ी अदिति,अंशिका और दीया ने किया करिश्मा, राजस्थान में टीम उत्तराखंड टी०टी टीम के कोर्डिनेटर पीटीआई नितिन भट्ट ने हर्ष जताते हुए बताया की ज्योतिर्मठ के हमारे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की तीन होनहार टी०टी तिकड़ी ने राजस्थान में रिकार्ड दर्ज करते हुए पहली बार प्रदेश के लिए नेशनल लेबल पर गोल्ड मेडल जीत कर उत्तराखंड राज्य सहित आदि गुरु शंकराचार्य जी की तप स्थली ज्योतिर्मठ व अपने विद्यालय का नाम गौरव से पूरे देश भर में गोराविंत किया है। आज राष्ट्रीय बेटी दिवस पर पैनखंडा की बेटियों ने टीटी में नेशनल गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना वर्चस्व साबित कर दिया है, गोल्ड मेडल जीतने पर ज्योतिर्मठ टीटी ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य कोच विजय कुमार ने बेहद खुशी जताते हुए सभी टीम यूके के टीटी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Next Post

जोशीमठ : राजस्थान नेशनल टीटी प्रतियोगिता में बेटियों के बाद अब ज्योतिर्मठ के बेटों ने भी जीता गोल्ड, खुशी की लहर

संजय कुंवर  जोशीमठ : राजस्थान नेशनल टीटी प्रतियोगिता में बेटियों के बाद अब ज्योतिर्मठ के बेटों ने भी जीता गोल्ड मेडल, क्षेत्र में खुशी की लहर। राजस्थान में चल रहे नेशनल टीटी प्रतियोगिता के अंडर – 14 की बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब टेबल टेनिस प्रशिक्षण […]

You May Like