बदरीनाथ धाम में मौसम खुला तो हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम

मौसम अपडेट न्यूज

मोक्षधाम श्री बदरीनाथ में कल से रुकरुक कर हो रही बर्फबारी आज सुबह थम गई है।

आज प्रातःकाल तेज सर्द हवाओं के बीच श्रद्धालुओं ने तप्त कुंड में स्नान कर सिंहद्वार के रास्ते भगवान बदरी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया। आज भी हजारों की तादाद में बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं, यात्रियों की आमद से बदरीनाथ टैक्सी स्टैंड से लेकर साकेत तिराहा परमार्थ लोक,माणा स्टैंड, बस अड्डे तक चहलपहल बड़ी है। तीर्थयात्री बड़े आराम से पंक्ति बद्ध होकर सिंह द्वार के रास्ते भगवान बदरी विशाल के दिव्य दर्शन कर रहे हैं। साथ ही बदरीनाथ धाम के आसपास सहित नर नारायण,कुबेर,गंध मादन पर्वत शिखरों पर पड़ी ताज़ा बर्फ धाम के प्राकृतिक सौंदर्य पर चार चांद लगा रहे हैं। यात्री खुशनुमा वातावरण में बदरीनाथ धाम पहुंच कर बड़े आसानी से बदरी विशाल भगवान के दर्शन कर रहे है।

Next Post

उत्तराखंड में सूख रहे वर्षों पुराने जल स्रोत

सूख रहे वर्षों पुराने जल स्रोत डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला देश को पानी पिलाने वाला उत्तराखंड रहेगा 'प्यासा', सूख रहे हैं प्राकृतिक जलस्रोतउत्तराखंड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी का एक गीत है- गंगा जमुना जी का मुल्क मनखी घोर प्यासा…कहने को तो ये गीत सालों पहले पिछली शताब्दी में गाया […]

You May Like