रुद्रप्रयाग के ऋषभ मिंगवाल बने रनअप आयरन मैन सबसे कम उम्र में
केएस असवाल
उत्तराखंड में आयरन मैन की पहली प्रतियोगिता नैनीताल में आयोजित की गई थी जिसमें 500मीटर तैराकी ,25 किलोमिटर साइकिलिंग ,10 किलोमीटर दौड़ थी। जिसमें देश के कही राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से रुद्रप्रयाग जिले के कोठगी निवासी अल्ट्रा रनर ऋषभ मिंगवाल ने भी प्रतिभाग किया और उन्होंने इन तीनों प्रतियोगिताओं को महज 2 घंटे 10 मिनट के समय में पूरा करके रनअप आयरन मैन का खिताब अपने नाम किया।
ऋषभ मिंगवाल ने बताया कि मेरे पास कम संसाधनों और कम समय होने के कारण भी मैन अपने कोच प्रकाश सिंह डसीला सर की सहायता से इस पहली आयरन मैन प्रतियोगीता की तैयारी की । जिससे में इस आयरन मैन प्रतियोगीता में अपने कोच श्री प्रकाश सिंह डसीला सर के प्रशिक्षण और अपने पूरे परिवार के ही सहयोग की वजह से इस रनअप आयरन मैन का खिताब अपने नाम कर पाया हूं।
ऋषभ मिंगवाल की जीत पर विधायक भरत चौधरी, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजयकिशोर भण्डारी, पतंजलि की राज्य सह प्रभारी लक्ष्मी शाह, जिला पंचायत सदस्य सविता भण्डारी, ग्राम प्रधान कोठगी चरण जग्गी, शेलेन्द्र भण्डारी, पुष्पेन्द्र पंवार, पंकज भारती, जयेन्द्र भण्डारी, आदि ने खुशी व्यक्त की।