एकल विद्यालय के बच्चों ने किया वैरासकुण्ड में योगा

Team PahadRaftar

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एकल विद्यालय द्वारा वैरासकुंड में किया गया योगाभ्यास।

मंगलवार को उत्तराखंड संभाग, भाग गढ़वाल,अंचल गोपेश्वर , संच उसतोल के गांव वैरासकुंड में एकल अभियान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। योग दिवस पर एकल विद्यालय के बच्चों के साथ ही ग्रामीणों ने योगाभ्यास कर कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहन सिंह रिटायरमेंट आर्मी, मुख्य वक्ता श्रीमान शिशुपाल सिंह रावत ,वाइस प्रिंसिपल देहरादून विद्या भारती से। विशिष्ट अतिथि श्रीमती उमा देवी ग्राम प्रधान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संच अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत ने किया। योग प्रशिक्षक बहन पूजा पवार ,अंचल अभियान प्रमुख रश्मि नेगी , बबीता देवी, संच प्रमुख बहन भगवती देवी और समस्त बच्चे एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Next Post

आइटीबीपी के हिमवीर जवानों ने बर्फ के बीच 15 हजार फीट पर मनाया योग दिवस

संजय कुंवर मलारी जोशीमठ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के हिमवीर जवानों ने किया योगाभ्यास प्रथम वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सुनील जोशीमठ के तहत 8 वां अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम वाहिनी की 15 हजार फीट ऊंची अग्रिम बॉर्डर चौकियों लपथल,अपर रिमझिम,   सुमना,मलारी में आईटीबीपी […]

You May Like