ऊखीमठ। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्तमुनि के तत्वावधान में देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की तप स्थली स्कन्द नगरी से लेकर क्रौंच पर्वत तक विभिन्न प्रजाति के देव व अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण कर क्रौंच पर्वत तीर्थ को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया तथा कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा अगस्तमुनि, गोपेश्वर तथा जसोली क्षेत्र के पर्यावरणविदों ने बढ़ – चढ़ कर भागीदारी की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि कार्तिक स्वामी तीर्थ को प्रकृति ने नव नवेली दुल्हन की तरह सजाया व संवारा है इसलिए इस भूभाग की सुन्दरता को कायम रखने के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के प्रयासों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा मण्डल हमेशा जन सेवा को समर्पित है।
उपाध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी ने कहा कि क्रौंच पर्वत में रोपित पौधों का संरक्षण व संवर्धन अनिवार्य है। सचिव बलराम सिंह नेगी ने कहा कि क्रौंच पर्वत तीर्थ में समय – समय पर वृक्षारोपण करने की सामूहिक पहल होगी। दास सेवा मण्डल के चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि स्कन्द नगरी से क्रौंच पर्वत तीर्थ तक 1 रूद्राक्ष, 1 वटवृक्ष, 1 पीपल, 37 देवदार तथा 31 केदार पाती के पौधों का रोपण किया गया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गुप्तकाशी, ऊखीमठ क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी महिपाल बजवाल, कुलदीप रावत तथा पोगठा पोखरी प्रधान पुष्पा देवी का अहम योगदान रहा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद सभी भक्तों, जनप्रतिनिधियों हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज व माता मंगला की प्ररेणा से मास्क व सेनिटाजर वितरित किया गया! इस मौके पर चमोली गोपेश्वर से धन सिंह घरिया, प्रदीप बिष्ट, धर्मेन्द्र पंवार, जीत सिंह रावत, हर्षवर्धन नेगी, चित्र सिंह नेगी, जसोली के नरेन्द्र सिंह चौहान, दिलवर सिंह चौधरी, रिंकू चौधरी, मन्दिर समिति कोषाध्यक्ष चन्द्र सिंह नेगी, एन एस एस प्रभारी हीरा सिंह नेगी, धीर सिंह नेगी, नागेन्द्र सिंह कण्डारी, प्रमेन्द्र रावत, रमेश नेगी, धन सिंह नेगी, अनिल जिरवाण, ताजवर पुरी,महादेव प्रसाद मैठाणी, विनोद बिष्ट, ओम प्रकाश बेजवाल, राजेन्द्र गोस्वामी, आयुष पन्त, मोहित गुप्ता, राजेश खण्डूरी, आशीष सुयाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, चन्दन सिंह नेगी मौजूद रहे।