विश्व धरोहर फूलों की घाटी शीतकाल हेतु पर्यटकों के लिए हुई बन्द – संजय कुँवर,घाँघरिया,जोशीमठ

Team PahadRaftar

विश्व धरोहर फूलों की घाटी शीतकाल हेतु पर्यटकों के लिए हुई बन्द

यूनेस्को से विश्व धरोहर दर्जा प्राप्त और जैवविविधता से भरी चमोली जिले के लोकपाल क्षेत्र में स्थित फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यांन आज रविवार को शीतकाल हेतु पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है।पार्क प्रबन्धन ने चाकचौबंद व्यावस्था और पूरी तैयारी के साथ घाटी में आज से पर्यटकों की आवाजाही बन्द कर दी है। इस वर्ष करीब 9 हजार 404 पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार। घाटी में आने वाले पर्यटकों को अगले साल जून तक इंतजार करना पड़ेगा। इस वर्ष घाटी में 9404 पर्यटक पहुंचे हैं। इनमें 15 विदेशी पर्यटक शामिल रहे। इस वर्ष विभाग को 13 लाख 93 हजार 575 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

कोरोना संक्रमण काल के चलते इस साल वेली को एक माह की देरी से प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए खोला गया था। हर साल घाटी एक जून को खोली जाती थी, लेकिन इस साल इसे एक जुलाई को खोल गया। बावजूद इसके घाटी में काफी पर्यटक पहुंचे। रविवार को साँय ठीक 5 बजे घाटी के मुख्य प्रवेश द्वार को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है हालाँकि पार्क कर्मी ज्यादा बर्फबारी होने तक वन्यजीव तस्करों से वन्य जीवन की सुरक्षा हेतु लगातार पार्क की लम्बी दूरी की पेट्रोलिंग करते रहेंगे। ऐसे में अब घाटी में आने वाले पर्यटकों को अगले साल जून तक इंतजार करना पड़ेगा। इस वर्ष घाटी में 9404 पर्यटक पहुंचे हैं। इनमें 15 विदेशी पर्यटक शामिल रहे। इस वर्ष विभाग को 13 लाख 93 हजार 575 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वन्य जीवों की निगरानी के लिए घाटी में आठ ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।

Next Post

सुप्रसिद्ध लोक गायिका पम्मी नवल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को तल्ला नागपुर महोत्सव में करेंगे शिरकत,- लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव के चौथे दिन उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका पम्मी नवल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द लिया। सोमवार को पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]

You May Like