विश्व धरोहर फूलों की घाटी अपने सबाब पर है। रंग बिरंगे फूलों की इस क्यारी को निहारने के लिए देशी विदेशी पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। इस साल कोरोना बीमारी के बावजूद भी इस घाटी में रेकार्ड पर्यटक पहुंचे हैं। जिससे इस घाटी में दो सालों से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार भी चमका है।
विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। घाटी में एक जुलाई से लेकर अब तक 10400 पर्यटक पहुंच चुके हैं। जो अपने आप में रेकार्ड है। बताते चलें कि कोरोना के कारण जहां एक महीने देर में इस बार फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली गई। तब भी यहां पर्यटकों की आवाजाही जारी रही। पार्क प्रशासन को इन पर्यटकों से इस साल 18 लाख की आय प्राप्त हुई है।
जबकि पिछले साल महज 952 पर्यटक ही फूलों की घाटी में पहुंचे थे। फूलों की घाटी का मुख्य सीजन जुलाई और अगस्त होता है। जिस समय यहां पर रंग-बिरंगे तरह तरह के फूल खिले रहते हैं। इस साल अभी भी सैकड़ाें प्रजाति के फूल यहां खिले हुए हैं। इस वर्ष 31 अक्टूबर से फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही बंद की जाएगी। वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने कहा कि इन दिनों भी लगातार पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचकर यहां के सौंदर्य को अपने साथ कैमरों में कैद कर यात्रा के पलों को यादगार बना रहे हैं।