पीपलकोटी : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बंड विकास मेले का हुआ आगाज, राज्य मंत्री रमेश गड़िया ने किया उद्घाटन

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले का हुआ आगाज, राज्य मंत्री रमेश गड़िया ने किया मेले का उद्घाटन।

पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में सात दिवसीय बंड विकास मेला क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों व महिला मंगल दल के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। मेले में भगवान विष्णु की झांकी आकर्षक का केंद्र बनी रही।

वहीं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार रमेश गड़िया व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रघुवीर बिष्ट, हरक सिंह नेगी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, दशोली प्रमुख विनीता देवी, अतुल शाह उपस्थित रहे।
मेले की उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं उन्होंने कहा कि विगत समय में यह क्षेत्र आपदा से प्रभावित हुआ आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था, लेकिन यहां के लोगों का दृढ़ इच्छाशक्ति इतनी रही कि न सिर्फ आपदा के दंश से बाहर आए बल्कि इतना सुंदर आयोजन कर किसी भी स्थिति में खड़े होने का संदेश भी दिया।उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रमेश गड़िया ने अपने सम्बोधन में कहा कि बंड संगठन व समस्त क्षेत्रीय जनता को शानदार अयोजन की ढेर सारी बधाई। कहा मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान है, उन्होंने कहा कि मुझे यह सुनकर अति प्रसन्नता हुई कि संगठन न सिर्फ मेले करता है बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी अग्रणी भूमिका में रहता है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मंच से क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया कि सभी लोग विकसित भारत का संकल्प लें। हमने 2047 में विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, हमने संकल्प लिया है कि देश हर क्षेत्र में आगे बढ़े हमारा सपना है देश का हर व्यक्ति का जीवनस्तर सुधारना है। देश के वंचित और पिछड़ा नागरिक विकास की मुख्य धारा से जुडे। समारोह में साथ में पार्टी के मंडल अध्यक्ष विरेंद्र फर्सवान, वरिष्ठ नेता नवीन वैष्णव, संजय राणा , मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल,जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा , मंडल महामंत्री दीपक पंत, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरजा पंवार, हरिबोधनी खत्री उपास्थित रहे।

Next Post

गौचर : रावल देवता की बन्याथ यात्रा का ग्रामीणों ने किया पुष्प अक्षत्रों से स्वागत

केएस असवाल  गौचर : रुद्रप्रयाग जनपद के दशजूला क्षेत्र के आराध्य रावल देवता की बन्याथ यात्रा 28 वें दिन बाद भटवाड़ी क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने अपने आराध्य का गर्मजोशी से स्वागत किया। रूद्रप्रयाग जनपद के बिजराकोट, दशजूला,पोखरी विकास खण्ड के बडेथ,डांग,इज्जर, भन्वाडी, आदि गांवों के आराध्य देव […]

You May Like