जोशीमठ नगर वासियों और प्रभावितों के साथ खड़ा रहूंगा हौसला बनाए रखें : हरीश रावत

Team PahadRaftar

जोशीमठ नगर वासियों और प्रभावितों के साथ खड़ा रहूंगा
हौसला बनाए रखें

संजय कुंवर जोशीमठ आपदा अपडेट

जोशीमठ में आई भू धंसाव की आपदा को लेकर अब उत्तराखंड के विपक्ष ने भी आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में डेरा डाल दिया है। पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जोशीमठ पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार सहित कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों और भू धंसाव क्षेत्र में कराए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों पर पैनी नजर बनाएं हुए है।

 

आलम ये है कि मध्य रात्रि में भी गांधी मैदान में रिलीफ केंपों में अपनी ड्यूटी दे रहा। प्रशासन का अमला दिख रहा तो दूसरी और पूरा विपक्ष राहत शिविर के बाहर नजर आ रहा है, पूर्व सीएम हरीश रावत भी आपदा प्रभावितों का हाल चाल जानने देर रात तक रिलीफ सेंटरो के दरवाजे खट खटाते नजर आए। माईनस 4 तापमान की सर्द रात में गांधी मैदान में जल रहे अलाव के सहारे पूर्व सीएम हरीश रावत नगर पालिका में बने राहत शिविर सहित अन्य रिलीफ केंपो में प्रशासन के द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओं से थोड़ा रूष्ट नजर आए, सुनिए उन्होंने राहत शिविरों की व्यवस्था को लेकर क्या कहा ओर क्या सुझाव दिया है।

Next Post

प्रदेश कांग्रेस ने भी जोशीमठ में डाला डेरा : जोशीमठ आपदा राष्ट्रीय आपदा हो घोषित : करन माहरा

संजय कुंवर जोशीमठ आपदा अपडेट जोशीमठ : आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में प्रदेश कांग्रेस करन माहरा/पूर्व सीएम हरीश रावत जोशीमठ भू धंसाव आपदा की मॉनिटरिंग करने जहां प्रदेश सरकार के बड़े कैबिनेट मंत्रियों सहित उच्च अधिकारियों और भूगर्भ शास्त्रीयों की टीमों और एसडीआरएफ एनडीआरएफ दल का जमघट जारी है।   […]

You May Like