विद्या मंदिर जोशीमठ के तीन छात्राओं का राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन, सीमांत में खुशी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ की तीन छात्राओं का राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन। विद्यालय परिवार ने छात्राओं को दी शुभकामनाएं              सीमांत जोशीमठ के विद्या मंदिर की तीन छात्राओं का राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन होने पर सीमांत में खुशी की लहर है। विद्या मंदिर की 9वीं की मेघा ने सिंक क्लीनर ट्यूब पर अपना प्रोजेक्ट तैयार किया। इसके तहत हम किस तरह से सस्ते दामों पर इस यंत्र का निर्माण कर सकते हैं। वहीं प्रिंसी ने water purifier pot और गुनगुन ने cylinder carrier trolley पर अपना प्रोजेक्ट तैयार किया गया। अर्थात किस तरह से हम कठिन रास्तों से अपने गैस सिलेंडर को आसानी से ले जा सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा तीनों छात्रों को दस – दस हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। तीन छात्राओं का राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन होने पर सीमांत में खुशी की लहर है। विद्यालय परिवार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं की इस सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं विद्या मंदिर के प्राचार्य शंभू प्रसाद चमोला, अध्यापक हरेंद्र सिंह नेगी, प्रकाश चंद्र पवार, कैलाश भट्ट, नितिन भट्ट, शारदा प्रसाद, चंद्रकला परमार व विद्यालय प्रबंधक समिति ने छात्रों की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की और सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Next Post

बर्फबारी के बाद तुंगनाथ घाटी पर्यटकों से गुलजार - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ: तुंगनाथ घाटी में विगत दिनों हुई बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए व नूतन वर्ष का जश्न मनाने के लिए सैलानियों की आवाजाही निरन्तर होने से तुंगनाथ घाटी का हर यात्रा पड़ाव सैलानियों व पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। पुलिस प्रशासन व राजमार्ग द्वारा बनियाकुण्ड से चोपता के […]

You May Like