उत्तराखंड इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा में जिले के चार छात्रों ने मेरिट सूची में दर्ज किया नाम – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

गुप्तकाशी : उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं व12वीं का परिणाम घोषित करने पर जहां छात्र – छात्राओं में खुशी की लहर है। वहीं क्षेत्र के तीन विद्यालयो के 4 छात्रों ने प्रदेश सूची में अपना दर्ज किया। राइंका गुप्तकाशी के 12वीं छात्रा कुमारी खुशी ने पूरे प्रदेश में 21वीं स्थान तथा राइका बसुकेदार के अतुल कुमार ने भी 21वां स्थान प्राप्त किया। वहीं रा, इ,का, लमगोण्डी के कक्षा 10वीं के दो बच्चों ने प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज किया कर विद्यालय के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस विद्यालय के पिरयंक राणा 10वीं की परीक्षा में 20वां कुमारी लघुता पोस्ती ने 25वां स्थान प्राप्त किया , इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जोत सिंह इन बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि ने इन बच्चों की यह उपलब्धि से जहां पूरा विद्यालय परिवार अपने को गर्व महसूस कर रहा है वहीं नई ऊर्जा के साथ पठन – पाठन में सहयोग कर विद्यालय नई उपलब्धियों प्राप्त करेगा।

Next Post

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में आयुष ने किया विद्यालय टाॅप, क्षेत्र का नाम किया रोशन - पहाड़ रफ्तार

उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में चमोली जिले के दूरस्थ जनता हाई स्कूल स्यूंण – बेमरू के आयुष ने 91 फीसद अंक लाकर गांव व क्षेत्र का नाम किया रोशन । दशोली ब्लाक के दूरस्थ जनता हाईस्कूल स्यूंण – बेमरू के आयुष ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 91फीसद अंक लाकर […]

You May Like