उत्तरकाशी : सीएम धामी ने की मंडुआ की बुआई

Team PahadRaftar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर आज प्रातः काल उत्तरकाशी के ग्राम सिरोर में “मंडुआ” की बुआई कर हर किसी का ध्यान अपनी आकर्षित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (श्रीअन्न) की मांग बढ़ रही है। प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने हेतु लगभग ₹73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडुआ, झंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद MSP पर कर रही है व किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा और इससे किसान आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेंगे।

Next Post

बदरीनाथ : देवताओं के खजांची कुबेर जी ने उर्वसी मंदिर बामणी गांव में भक्तों की पूछी कुशलक्षेम, जैठ पूजा हुई संपन्न

देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी पहुंचे उर्वसी मंदिर बामणी गांव,जैठ पूजा हुई संपन्न संजय कुंवर बदरीनाथ धाम से देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी आज रविवार को जैठ पूजा अनुष्ठान के लिए उर्वसी मंदिर बामणी गांव पहुंचे जहां अपने भक्तों की कुशल क्षेम जानी। पूजा – अर्चना भोग तथा […]

You May Like