लक्ष्मण सिंह नेगी
ऊखीमठ : आगामी 23 जनवरी को सम्पन्न होने वाले नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए गांधीनगर व भटेश्वर वार्ड के मतदाता निर्णायक बने हुए हैं, क्योकि गांधीनगर व भटेश्वर वार्ड से अध्यक्ष पद पर दावेदार न होने से दोनों वार्डों का मतदाता निर्णायक की भूमिका में है। 2223 मतदाताओं वाली नगर पंचायत ऊखीमठ गांधीनगर, उदयपुर, ओंकारेश्वर व भटेश्वर वार्डों में विभाजित है। पूरी नगर पंचायत में पुरूष मतदाताओं के बजाय 63 महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है । वार्ड वार मतदाताओं की संख्या पर नजर डाले तो गांधीनगर वार्ड में 173 महिला व 172 पुरूष मतदाताओं सहित कुल मतदाताओं की संख्या 345 है जबकि उदयपुर वार्ड मे 231 महिला तथा 187 पुरूष मतदाता सहित कुल 418 मतदाता है जबकि ओंकारेश्वर वार्ड मे 502 महिला तथा 492 पुरूष मतदाताओं सहित 994 मतदाता है जबकि भटेश्वर वार्ड मे 237 महिला व 229 पुरूष मतदाताओं सहित 466 मतदाता है। भले ही ओंकारेश्वर वार्ड में सबसे अधिक 994 मतदाता तो है मगर ओंकारेश्वर वार्ड से अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी होने के कारण गांधीनगर व भटेश्वर वार्ड के मतदाता निर्णायक बने हुए हैं।
बता दें कि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट व कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण ओंकारेश्वर वार्ड से है जबकि कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी रीता पुष्वाण व निर्दलीय प्रत्याशी कल्पेश्वरी देवी उदयपुर वार्ड से हैं इसलिए गांधीनगर व भटेश्वर वार्डों के मतदाता निर्णायक की भूमिका है। 345 मतदाताओं वाला गांधीनगर वार्ड मुख्य बाजार से सटा है तथा गांधीनगर वार्ड में कुछ विभागों के मतदाता भी शामिल है जबकि भटेश्वर वार्ड भटवाडी, पूसीघट, टुमकनी ,संसारी ,जाखणी व तुरसिल सहित कई तोकों में विभाजित है । गांधीनगर व भटेश्वर वार्डों में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी न होने के कारण हर प्रत्याशी दोनों वार्डों के मतदाताओं को रिझाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। भले ही आम मतदाता नगर पंचायत के तीसरे अध्यक्ष का ताज किसके सिर सुशोभित करती है यह तो 25 जनवरी को मतगणना के बाद स्पष्ट हो पायेगा मगर गांधीनगर व भटेश्वर वार्ड के 811 मतदाता अध्यक्ष पद को चुनने के लिए निर्णायक की भूमिका में है।