ऊखीमठ : एसडीएम मुनस्यारी बनने पर यशवीर सिंह रावत का उनके गांव फापज बरसाल में ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : विगत दिनों तहसीलदार के पद से उपजिलाधिकारी पद पर पदोन्नति हुए व वर्तमान समय में पिथौरागढ  मुनस्यारी तहसील में उपजिलाधिकारी पद पर तैनात यशवीर सिंह रावत के उनके पैतृक गांव मदमहेश्वर घाटी फापज बरसाल पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व परिजनों द्वारा उनका नागरिक अभिनन्दन समारोह के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया। यशवीर सिंह रावत के उपजिलाधिकारी पद पर तैनात होने पर मद्महेश्वर घाटी में खुशी की लहर है! नागरिक अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके संघर्षों, त्याग व समर्पण भावना की भूरी – भूरी प्रशंसा की है।

वक्ताओं ने कहा कि यशवीर सिंह रावत के उपजिलाधिकारी पद पर तैनात होने से मद्महेश्वर घाटी गौरवान्वित हुई है उनकी लगन व मेहनत की बदौलत भविष्य में उच्च पदों पर पदोन्नति होने की उम्मीद है! वक्ताओं ने कहा कि यशवीर सिंह रावत में बचपन से ही आगे बढ़ने की ललक देखने को मिलती थी! उपजिलाधिकारी यशवीर सिंह रावत ने कहा कि जननी, जन्मभूमि व आप सभी ग्रामीणों के सहयोग से मुझे यह मंजिल हासिल हुई है तथा भविष्य में जनता की निस्वार्थ सेवा करना ही मेरा जीवन का लक्ष्य है।

उन्होंने ग्रामीणों को अपने नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने का आवाहन किया! इस मौके पर प्रधान पुष्पा देवी, दिव्या राणा, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी पंवार, वन पंचायत सरपंच कुवर सिंह नेगी, शिव सिंह पंवार, सुरेन्द्र सिंह घरिया, प्रमोद नेगी, महावीर सिंह राणा, दलीप सिंह नेगी, अनिल नेगी, दर्शन पुष्वाण, बीरबल सिंह, रणवीर सिंह, बलवीर सिंह, जीत सिंह, मनोज सिंह, रघुवीर राणा, अमित सिंह, सन्दीप सिंह अमरदीप सिंह, रणजीत सिंह रावत, भवानी सिंह शिव सिंह नेगी मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का लिया जायजा

चमोली : अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने सीमांत जनपद चमोली के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के द्वितीय दिवस में अपर सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर एवं बद्रीनाथ धाम में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। बदरीनाथ स्वास्थ्य केन्द्रों […]

You May Like