ऊखीमठ : विद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया

Team PahadRaftar

विद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम किया आयोजित 

ऊखीमठ :  वन विभाग गुप्तकाशी के तत्वाधान में डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वन महोत्सव 2024 के तहत वृक्षारोपण एवं जंगल बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Oplus_131072

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊखीमठ विकासखंड ब्लॉक प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडे , विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी वार्ड श्री गणेश तिवारी , वन क्षेत्राधिकारी श्री उदय सिंह रावत, विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष श्री लखपत सिंह राणा, उप प्रधानाचार्य श्री रामकृष्ण गोस्वामी,व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री मदन रावत,वन आरक्षी श्री अनूप राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा कविताओं एवं भाषणों के माध्यम से वृक्षों और पर्यावरण की उपयोगिता एवं महत्व को सबके सम्मुख प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता पांडे ने छात्र छात्राओं को हर वर्ष वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और कहा कि वनों को आग से बचाना भी हमारा कर्तव्य है तभी वन महोत्सव मनाना सार्थक सिद्ध होगा। विशिष्ट अतिथि गणेश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।उन्होंने विकास के नाम पर वनों के अत्यधिक दोहन पर भी चिंता जताई।

शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आशीष राणा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मदन सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण ही आने वाली पीढ़ी के लिए हमारा सबसे बड़ा योगदान होगा। वन क्षेत्रधिकारी श्री उदय सिंह रावत ने बच्चों एवं शिक्षकों से कहा कि शुद्ध वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य उत्तराखंड की पहचान है, यह सुंदरता जंगलों और हिमालय से है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण और उनका संरक्षण जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। कहा कि हमें अपने त्योहारों पर भी वृक्षारोपण करना चाहिए, उन्होंने कार्यक्रम की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं एवं विद्यालय परिसर में अनेक प्रकार के पेड़ पौधों को उगाने हेतु विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष लखपत सिंह राणा अस्कोट आराकोट यात्रा अभियान का पर्यावरण एवं संस्कृति संरक्षण में योगदान के बारे में जानकारी दी और यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने सभी अतिथियों एवं वन विभाग के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन द्वारा वन आरक्षी श्री अनूप राणा को शिक्षा विभाग में उनके चयन हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों द्वारा वन विभाग के कर्मचारी द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षों का विद्यालय परिसर एवं आसपास की खाली भूमि पर वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता ऋचा सेमवाल द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं ,छात्र – छात्राएं अभिभावक एवं वन विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

गौचर : भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी ने जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद

केएस असवाल गौचर : भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी ने कार्यकर्ताओं के साथ न्याय पंचायत बमोथ के गांवों का भ्रमण कर जन समर्थन मांगा,भंडारी के समक्ष बमोथ में अनुसूचित जाति बस्ती के लोगों हुए भाजपा में शामिल। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के […]

You May Like