ऊखीमठ : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय मद्महेश्वर घाटी महोत्सव का आगाज

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ :  भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर आगमन पर मद्महेश्वर घाटी की हृदय स्थली मनसूना में तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। तीन दिवसीय मेले के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुप्त उठाया।

मद्महेश्वर घाटी के मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि धार्मिक मेलो का आयोजन हमारी युगों पूर्व की परम्परा है तथा धार्मिक मेलों के आयोजन में यहां के जनमानस का अहम योगदान है।

उन्होंने कहा कि इस मेलों के आयोजन से उभरते हुए कलाकारों को उचित मंच मिलता है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से ग्रामीणों में प्यार, प्रेम सौहार्द बना रहता है! मेला अध्यक्ष संजय मनवाल ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

मेले के उद्घाटन अवसर पर जी आई सी मनसूना, रासी, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, प्राथमिक विद्यालय मनसूना सहित विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जबकि शैलेन्द्र, कुन्दन बिष्ट, अजीत, महेश व गोविन्द शरण ने संगीत पर साथ दिया जबकि संचालन मेला सचिव दलवीर सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर मेला संरक्षक फगण सिंह पंवार, प्रधान रासी कुन्ती नेगी, गैड़ राजेश्वरी देवी, उपाध्यक्ष राकेश धिरवाण, कोषाध्यक्ष नर्मदा देवी, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र भटट्, पूर्व प्रधान राजेन्द्र धिरवाण, नरेन्द्र पंवार, कुवर सिंह पंवार, धीरेन्द्र थपलियाल, राजवीर चौहान, जसवन्त बिष्ट, अंजलि पंवार, नीता देवी, नरेन्द्र पंवार, मोहन सिंह बर्त्वाल सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, मेला समिति पदाधिकारी, सदस्य व विभिन्न विद्यालयों के नौनिहाल मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : शीतकाल के लिए द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट हुए बंद

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात व सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य विराजमान भगवान मद्महेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं व विधि – विधान से शीतकाल के लिए बन्द कर दिये गए कपाट बन्द होने के पावन अवसर पर दो सौ से अधिक श्रद्धालु […]

You May Like