लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : बड़मा पट्टी के अन्तर्गत थाती दिगधार में आयोजित तीन दिवसीय कृषि, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। तीन दिवसीय बड़मा महोत्सव के समापन अवसर पर उत्तराखण्ड , जनपद स्तर के कलाकारों, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया।
तीन दिवसीय बड़मा महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में रौनक बनी रही। बड़मा महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि बड़मा क्षेत्र के जनमानस के सहयोग से प्रथम बड़मा महोत्सव को भव्य रूप मिला। उन्होंने कहा कि बड़मा क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय व मेडिकल कालेज खोलने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकारों से वार्ता चल रही है तथा बड़मा क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने विधायक निधि से महोत्सव के आयोजन के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होने के साथ उभरते हुए कलाकारों उचित मंच मिलता है ! उन्होंने कहा कि बड़मा क्षेत्र में तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भण्डारी ने कहा कि बड़मा क्षेत्र के आम जनता के सहयोग से पहली बार बड़मा महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य स्यूर रेखा बुटोला चौहान ने कहा कि बड़मा क्षेत्र की विशिष्ट पहचान युगों से रही है। महोत्सव संरक्षक बीरेन्द्र बुटोला, अध्यक्ष बिशाम्बर सिंह रावत ने मंचासीन अतिथियों व जनमानस का आभार व्यक्त किया! इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। महोत्सव के समापन अवसर पर उत्तराखण्ड के लोक गायक अमित सागर, बसुधा, सुमान सिंह रौथाण, अजय नौटियाल, बिक्रम कर्पवाण, विजय पन्त सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया! इस मौके भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भटट् मन्दाकिनी शरदोत्सव संरक्षक हर्षवर्धन बेजवाल, रमेश बेजवाल, अंकुर रौथाण, बलवीर लाल, बीरेन्द्र बिष्ट, महोत्सव सह सचिव कालीचरण रावत, किशोर रौथाण, जगदीश नेगी, सन्दीप रावत, प्रदीप रावत, त्रिपन रौथाण,अगस्तमुनि प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल राणा, प्रधान रेखा देवी, पवित्रा देवी, ज्योति देवी, पुरूषोत्तम डंगवाल, बलराम पंवार, नरेन्द्र उछोली, गोविन्द लाल, विजय लक्ष्मी, पूनम मैठाणी, नीमा देवी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बिक्रम झिक्वाण, आरती रावत, उमेद सिंह रौथाण, राजेन्द्र भण्डारी, उमादत्त सेमवाल, ओम प्रकाश बहुगुणा, महादेव प्रसाद मैठाणी, जगदीश प्रसाद मैठाणी,नरेन्द्र सिंह नेगी सहित महोत्सव पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।