लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : एवरग्रीन स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस रजत जयन्ती के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों पाण्डव नृत्य व गैण्डा कौथीग मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। रजत जयन्ती समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दर्जन से अधिक समाज सेवियों को मां शारदा सम्मान से नवाजा गया। रजत जयन्ती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एवरग्रीन स्कूल हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर है। ओंकारेश्वर मन्दिर के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने कहा कि ऊखीमठ की पावन माटी का शिक्षा व कला के क्षेत्र में युगों से विशिष्ट पहचान रही है। गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि नौनिहालों को पठन – पाठन के साथ खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रूचि रखनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश सदस्य आनन्द सिंह रावत ने कहा कि एवरग्रीन स्कूल का रजत जयन्ती समारोह हमेशा यादगार रहेगा। पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर पुष्वाण ने नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी – भूरी प्रशंसा की। शिक्षाविद वी पी किमोठी ने कहा कि नौनिहालों की प्रथम पाठशाला से ही संस्कारवान बनते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि केदार घाटी का महात्म्य वेद पुराणों में वर्णित है। विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती राधा राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया! प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना राणा कठैत ने विद्यालय के 25 वर्षों के कार्यकाल पर विस्तृत प्रकाश डाला जबकि रजत जयन्ती समारोह का संचालन वी पी बमोला ने किया। इस अवसर पर सभासद सरला रावत, पूजा देवी, पत्रकार विनोद नौटियाल,भारतीय स्टेट बैंक प्रबन्धक अजीत कुमार, मुकेश त्रिवेदी, केशवानन्द त्रिवेदी, गौरी मेमौरियल इन्टर कालेज अगस्तमुनि प्रधानाचार्य विजय चमोला सहित सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरण, शिक्षा व पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दर्जन से अधिक समाज सेवियों को मां शारदा सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर प्रधान पुजारी गुरु लिंग, शिव लिंग, कर्मवीर कुंवर, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत, शिक्षाविद योगेन्द्र राणा, भूपेन्द्र राणा, रेखा रावत, पी टी ए अध्यक्ष दीपा रावत,मुकुल मैठाणी, उमा देवी, कमला राणा, रमेश चन्द्र सेमवाल, चन्द्र शेखर नौटियाल, आशा नेगी, सुधा नेगी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, अभिभावक व नौनिहाल मौजूद थे।