ऊखीमठ : चुन्नी गांव में शिव भक्तों ने निकाली 111 जल कलशों से भव्य शोभायात्रा

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : कुण्ड – चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग पर खूबसूरत वादियों के मध्य बसे चुन्नी गाँव में शिव भक्तों के सहयोग से नव निर्मित शिव मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ व शिव लिंग स्थापना के दूसरे दिन 111 जल कलशों से भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल हो कर धर्म की गंगा की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर क्षेत्र की खुशहाली व विश्व समृद्धि की कामना।

तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के आयोजन से भगवती बाराही की तपस्थली चुन्नी गाँव का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। सोमवार को नव निर्मित शिव मन्दिर में शिव लिंग स्थापना व पूर्णाहुति के साथ तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ का समापन विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण व भक्तों की जय भोले के उद्घोषों के साथ होगा! रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों शिव भक्त बम – बम भोले,हर – हर गंगे के उद्घोषों व स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनो पर कार्यक्रम स्थल से लगभग डेढ़ किमी दूर कुण्ड – चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्राकृतिक जल स्रोत में पहुंचे जहाँ पर वेदपाठी यशोधर मैठाणी ने 111 जल कलशों की विधि – विधान से पूजा – अर्चना की। ठीक 11:15 बजे 111 जल कलशों से सजी भव्य जल कलश यात्रा शिव मन्दिर लिए रवाना हुई तो महिलाओं के धार्मिक भजनों व सैकड़ों श्रद्धालुओं की जयकारों से सम्पूर्ण भूभाग गुजायमान हो उठा। जल कलश यात्रा के आगमन पर श्रद्धालुओं ने पुष्प – अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया! जल कलश यात्रा के शिव मन्दिर पहुंचने पर प्रधान जल कलश से भगवान शंकर, बाराही देवी का जलाभिषेक किया गया तथा शेष कलशों का जल भक्तों को प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया! सरलीकरण यज्ञ में शामिल विद्वान आचार्य घनानन्द मैठाणी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में निकलने वाली जल कलश यात्रा में जो मनुष्य प्रतिभाग करते हैं उनके जन्म – जन्मान्तरों से लेकर युग – युगान्तरों के पापों का हरण होता है ! पण्डित अमर देव मैठाणी ने कहा कि आषाढ के गुप्त नवरात्रों में धार्मिक अनुष्ठानों का हजार गुणा पुण्य मिलता है! इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण, पण्डित रमेश चन्द्र सेमवाल, बचन सिंह रावत, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रर्मिला रावत, वर्मानन्द तिवारी, शिव प्रसाद तिवारी, बीरेन्द्र रावत, इन्द्र सिंह बर्त्वाल, नरेन्द्र रावत, अक्षय पुष्वाण, प्रकाश शुक्ला, अनूप तिवारी, अजय शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, प्रेम सिंह रावत, धर्मेन्द्र तिवारी, दिनेश जमलोकी, कर्मवीर बर्त्वाल, संजय तिवारी सहित सैकड़ों शिव भक्त मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

केएस असवाल  गौचर : स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार। पांच जुलाई को शिशुपाल सिंह सगोई पुत्र श्री सबध्यान सिंह सगोई निवासी पलसारी गौचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली ने थाना कर्णप्रयाग को लिखित में तहरीर दी कि वह 1 जुलाई […]

You May Like