चमोली : किसानों को अब घर के समीप मिलेगा खरीफ फसल का बीज

Team PahadRaftar

किसानों को अब घर के समीप मिलेगा खरीफ फसल का बीज

चमोली : खरीफ की फसल बोने के लिए जिले के सभी 39 न्याय पंचायतों में बीज उपलब्ध हो चुका है। कृषि विभाग की ओर से काश्तकारों यह उन्नतशील प्रजाति का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने बताया कि खरीफ की फसल उडद, झंगोरा, मंडुवा, सोयाबीन, रामदाना, सावा, धान का 564 कुंतल बीज लिया गया है। जिले की सभी न्याय पंचायतों में स्थित कृषि निवेश केंद्रों को बीज उपलब्ध करा दिया गया है। कृषक अपने नजदीकी कृषि निवेश केंद्र से निर्धारित 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीफ फसलों का बीज ले सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद में 53129 कृषक अभी कृषि विभाग में पंजीकृत है। किसानों की मांग के अनुसार समय से पर्याप्त मात्रा में बीज लिया गया है। किसान अपने घर के समीपवर्ती न्याय पंचायत से यह बीज निर्धारित अनुदान पर ले सकते है।

Next Post

जोशीमठ : तिमुडिया वीर से बदरीनाथ धाम की सुखद यात्रा की कामना

तिमुडिया वीर से बदरीनाथ धाम की सुखद यात्रा की कामना रघुवीर सिंह नेगी जोशीमठ भगवान बदरी विशाल के वैकुंठ धाम के कपाट खुलने के एक सप्ताह पूर्व शनिवार को जोशीमठ के नृसिंह मंदिर मठागण में तिमुडिंया मेले का आयोजन किया जाता है। प्राचीन समय में जोशीमठ क्षेत्र के गांवों में […]

You May Like