ऊखीमठ : महाविद्यालय गुप्तकाशी में समान नागरिक संहिता पर संगोष्ठी आयोजित

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में “समान नागरिक संहिता” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मंच संचालन करते हुए प्राध्यापक डॉ चिंतामणि ने छात्र /छात्राओं को भारतीय संविधान में वर्णित समान नागरिक संहिता और उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तुत समान नागरिक संहिता विधेयक के महत्व से अवगत कराया। छात्र संघ अध्यक्ष राहुल, उपाध्यक्ष राखी और अन्य छात्र / छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। महाविद्यालय के अन्य सभी प्राध्यापको ने भी उत्तराखंड समान नागरिक संहिता की उपयोगिता से छात्र / छात्राओं में जागरूक हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य प्रोo पीo एसo जंगवाण ने उपस्थित जिज्ञासु छात्र / छात्राओं को समान नागरिक संहिता का अर्थ, उद्देश्य, परिणाम और उत्तराखंड समान नागरिक संहिता से वर्तमान समस्याओं का निदान किस प्रकार किया जाएगा आदि से अवगत कराया।

Next Post

चमोली : जिलाधिकारी ने पूर्ण हो चुके कार्यों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करने के दिए निर्देश

गोपेश्वर : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनको संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया जाए। जिन कार्यों में […]

You May Like