ऊखीमठ : द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां संपन्न, 20 नवंबर को होंगे बंद, मद्महेश्वर मेले की तैयारियां भी जोरों पर

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट बन्द होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भगवान मदमहेश्वर के कपाट बन्द करने के लिए मन्दिर समिति का दल मदमहेश्वर धाम पहुंच गया है।

बुधवार को शुभ लग्नानुसार भगवान मदमहेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए विधि – विधान से बन्द कर दिये जायेगें। वहीं भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर ऊखीमठ में लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर है तथा मन्दिर समिति द्वारा भी ओंकारेश्वर मन्दिर को भव्य रुप से सजाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। जानकारी देते हुए ओंकारेश्वर मन्दिर प्रभारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि बुधवार को भगवान मदमहेश्वर के कपाट शुभ लग्नानुसार शीतकाल के लिए वेद ऋचाओं के साथ बन्द कर दिये जायेगें तथा कपाट बन्द होने के बाद भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली कैलाश से रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गांव पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गौण्डार गांव से रवाना होगी तथा रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचेगी तथा 22 नवम्बर को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर रासी से रवाना होकर अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गांव पहुंचेगी तथा 23 नवम्बर को गिरीया गांव से रवाना होकर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी तथा 24 नवम्बर से भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा ओंकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू होगी! उन्होंने बताया कि भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर मन्दिर समिति द्वारा ओंकारेश्वर मन्दिर को भव्य रूप से सजाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। वहीं दूसरी ओर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर जी आई सी के खेल मैदान में 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक लगने वाले त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले की तैयारियां जोरों पर है। मेला अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि मेला समिति द्वारा मेले को भव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जा रही है तथा त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले की तैयारियां जोरों पर है! मेला सचिव प्रकाश रावत ने बताया कि त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले को भव्य रूप देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार – प्रसार किया जा रहा है।

Next Post

गौचर : गौचर मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या पर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी व खुशी जोशी ने बांधा समां

केएस असवाल  गौचर : प्रदेश स्तरीय गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी व खुशी जोशी के नाम रही। इस अवसर पर उन्होंने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से समां बांधा। मेले में पांचवीं सांस्कृतिक संध्या का पहला कार्यक्रम लोक गायिका खुशी […]

You May Like