लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम से ऊखीमठ आगमन पर जीआईसी के खेल मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेला खट्टी – मीठी यादों, पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है।
त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले के आयोजन से ऊखीमठ क्षेत्र में तीन दिनों तक रौनक रही तथा त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले के समापन अवसर पर उत्सव ग्रुप के निर्देशक राकेश भट्ट के निर्देशन पर नन्दा की कथा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही जबकि स्थानीय महिला मंगल दलों व विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी शानदार रही।
त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले के निर्विघ्न सम्पन्न होने पर मेला समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने आम जनता का आभार व्यक्त किया। जीआईसी के खेल मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि धार्मिक मेले हमारे आध्यात्मिकता के द्योतक हैं इसलिए धार्मिक मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बना रहता है। उन्होंने कहा कि मद्महेश्वर मेले की परम्परा युगों पूर्व की है इसलिए भविष्य में मद्महेश्वर मेले को भव्य बनाने की सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि परम्पराएं घटती व बढ़ती हैं मगर संस्कृति हमेशा समान रहती है इसलिए संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी को आगे आना होगा जिससे विश्व में देवभूमि उत्तराखंड से वासुदेव कुटुम्बकम का संदेश जा सके। विशिष्ट अतिथि मद्महेश्वर धाम के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग ने कहा कि धार्मिक मेले के आयोजन से मनुष्य को भावनात्मक प्रेरणा मिलती है। अति विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि मेले मिलन के त्योहार होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिनेश तिवारी ने कहा कि धार्मिक मेले हमारी पौराणिक धरोहर है।
मेले के समापन अवसर पर केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, शिव लिंग, ईश्वर लिंग, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महिला आयोग सदस्य दर्शनी पंवार ने बतौर आमन्त्रित अतिथि शिरकत की। मेला अध्यक्ष राजीव भट्ट ने सभी मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया जबकि संचालन मेला सचिव प्रकाश रावत व कोषाध्यक्ष कैलाश पुष्वाण ने किया। त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले के समापन अवसर पर उत्सव ग्रुप की नन्दा की कथा की शानदार प्रस्तुति के साथ महिला मंगल दल संसारी, प्रेमनगर, भटवाडी, डंगवाडी सहित विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेला समिति द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों व सहयोगियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया जबकि विभिन्न खेलों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेला महामंत्री विजेन्द्र नेगी, प्रधान मुलायम सिंह तिन्दोरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल , मदमहेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भटट्, घनानन्द मैठाणी, धर्मेन्द्र तिवारी, नवदीप नेगी, प्रमोद नेगी, विनोद रावत, कर्मवीर बर्त्वाल, हर्षवर्धन बेजवाल, जगदीश लाल, चन्द्रमोहन उखियाल, मनवर नेगी, रेखा रावत, लक्ष्मी प्रसाद भटट्, पूजा देवी, सरला रावत, नागेन्द्र राणा, लवीश राणा, बबीता भटट् सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।