ऊखीमठ : सेवा इंटरनेशनल द्वारा मनसूना गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 146 रोगियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : सेवा इंटरनेशनल द्वारा आयोजित द्वारा विकास खंड उखीमठ के दूरस्थ गांव मनसूना में आयोजित बहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर में 146 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में दंत, नेत्र, महिलाओं संबंधी रोगों एवम सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में 50 नेत्र जांच, 32 दंत परीक्षण,56 महिला रोगियों के साथ ही 132अन्य सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में 05 नेत्र रोगियों को स्वास्थ्य जांच हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया l शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, रक्त अल्पतता, फर्स्ट एड, गर्भवती महिलाओं की क निःशुल्क जांच भी की गई l स्वास्थ्य शिविरों की इस श्रृंखला में कल दिनांक ,25 फरवरी को डडोली (अगस्त्यमुनि) में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शिविर समन्वयक राहुल रावत, डॉ o दीपक, डॉ o बिपुल, डॉ o नेहा, डॉ o मानवेन्द्र, सेवा उखीमठ ब्लॉक प्रभारी जितेंद्र पुरोहित, जखोली ब्लॉक प्रभारी अजय रावत,दिव्या, रिया, निशा, सपना,पंकज, विपिन रावत, आदि ने सहयोग किया।

Next Post

ऊखीमठ : सोमेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित शिवमहापुराण कथा से क्षेत्र का वातावरण बना भक्तिमय

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत पावजगपुडा के राजस्व ग्राम जगपुडा के सोमेश्वर महादेव मन्दिर मे ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित 11 दिवसीय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा विभिन्न गांवों के सैकड़ो श्रद्धालु प्रति दिन कथा […]

You May Like