ऊखीमठ : गैड़ बष्टी गाँव को आजीविका कलस्टर मॉडल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत गैड़ बष्टी को आजीविका कलस्टर मॉडल बनाने समेकित कार्ययोजना की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में गैड़ बष्टी गाँव को आजीविका कलस्टर मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए ग्रामीणों द्वारा अनेक प्रस्ताव दिए गए तथा अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विभागीय जानकारियां विस्तृत से दी गयी। प्रधान राजेश्वरी देवी की अध्यक्षता में बष्टी तोक में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि बष्टी गाँव में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है यदि शासन – प्रशासन बष्टी तोक को पर्यटन गाँव के रूप में विकसित करने की पहल करता है तो युवाओं के सम्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश ने कहा कि जिलाधिकारी की पहल पर गैड़ बष्टी गाँव को समेकित कार्ययोजना के तहत आजीविका कलस्टर मॉडल के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है तथा सभी प्रस्तावित योजनाओं को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जायेगा तथा स्वीकृति मिलने पर सभी प्रस्तावित योजनाओं का कार्य शुरू किया जायेगा। मुख्य उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी ने कहा कि गैड़ बष्टी गाँव को आजीविका कलस्टर मॉडल के रूप में विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है कि गाँव का हर परिवार स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके। बैठक में विशेश्वरी देवी ने बष्टी तोक में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की मांग की जबकि उद्यानपति बलवीर राणा ने मनसूना – बष्टी – देवरियाल , मनसूना – बष्टी – ताली – रौणी व गडगू – विशौणीताल पैदल ट्रेको को विकसित करने की मांग की! कार्ययोजना बैठक में 17 ग्रामीणों ने डेयरी , 6 ग्रामीणों ने मुर्गी पालन, 5 ग्रामीणों ने मत्स्य पालन, 1 ग्रामीण ने कैट प्लान, 10 ग्रामीणों ने पालीहाऊस तथा 5 ग्रामीणों ने होम स्टे योजना के लिए अपना प्रस्ताव रखा। बैठक के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों ने बष्टी तोक में विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों ने अधिकारियों को मंडुवे की रोटी कनाली का साग सहित अनेक घरेलू पकवानों से रूबरू करवाया। इस मौके पर पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुवर फगण सिंह पंवार, सहायक पर्यटन अधिकारी संजय सिंह मेहरा, योगेश कोठियाल, सजय बुटोला, श्रवण शर्मा, मनोज कोठारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश सिंह नेगी, महेश बुरियाल, सन्दीप थपलियाल, दिनेश चन्द्र जोशी, मजोज बिष्ट, नरेन्द्र कुमार, निहारिका करासी, रोशनी देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : शॉर्ट सर्किट होने से दो मंजिला मकान हुआ स्वाह, लाखों का नुकसान

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत गिरीया में गुरूवार देर रात एक आवासीय भवन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लगने से लाखों का घरेलू सामान स्वाहा हो गया है। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास तो किये गए मगर आवासीय भवन पर […]

You May Like