लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : पर्वतराज हिमालय की गोद में बसें भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ तथा भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में अभी तक 17 लाख , 60 हजार, 380 तीर्थ यात्री पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके हैं। तीनों धामों के कपाट बन्द होने तक सभी तीर्थ में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंचने की सम्भावना बनी हुई है।
केदारनाथ सहित सभी धामों में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्रियों के पहुंचने से मन्दिर समिति की आय में खासी वृद्धि होने के साथ – साथ स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भी भारी इजाफा हुआ है। केदारनाथ धाम में विगत वर्ष तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा पूरे यात्रा सीजन में 15 लाख के लगभग सिमट गया था, वहीं इस बार केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गयी है तथा कपाट बन्द होने तक यह संख्या 19 लाख के पार पहुंचने की सम्भावना है।
मन्दिर समिति के कार्यधिकारी आर सी तिवारी ने बताया कि विगत वर्ष पूरे यात्रा सीजन में 15 लाख, 61 हजार, 882 तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ धाम में दर्शन किये थे जबकि इस वर्ष अभी तक 16 लाख, 9 हजार, 913 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर पर दर्शन कर चुके हैं तथा कपाट बन्द होने तक यह संख्या 19 लाख के लगभग पहुंचने की सम्भावना है। मन्दिर समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में अभी तक 35 , 283 पुरुष, 27430 महिलाएं, 3078 नौनिहाल तथा 242 विदेशी सैलानियों सहित 66 हजार, 033 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं! मन्दिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम में अभी तक 6884 पुरूष, 1799 महिलाएं, 418 नौनिहाल, 94 साधु सन्यासी, तथा 65 विदेशी सैलानियों सहित कुल 9260 तीर्थ यात्री मदमहेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर मनौती मांग चुके हैं। तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में अभी तक 35,758 पुरुष, 23069 महिलाएं, 15062 नौनिहाल, तथा 1285 साधु सन्यासी सहित 75 हजार 174 तीर्थ यात्री पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके हैं।