ऊखीमठ : नगर क्षेत्र में पेयजल संकट, हैण्ड पम्प बने शोपीस!

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : नगर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर पेयजल संकट गहराने लगा है, जबकि सड़क किनारे लगे हैंड पम्प विभागीय लापरवाही के करण वर्षों से शोपीस बने हुए हैं।

मौसम के अनुकूल बर्फबारी व बारिश न होने से पेयजल गहराने का मुख्य कारण माना जा रहा है फरवरी माह में प्राकृतिक जल स्रोतों के जल स्तर पर भारी गिरावट आने भविष्य के लिए शुभ संकेत नही माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यदि मौसम के अनुकूल बर्फबारी व बारिश नही हुई तो मई जून में विभिन्न क्षेत्रों में भारी पेयजल संकट गहराने की संभावनाओं से इनकार नही किया जा सकता है। विगत कई वर्षों से जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक जल स्रोतों के जल स्तर पर निरन्तर गिरावट देखने को मिल रही है। इस वर्ष दिसम्बर व जनवरी माह में मौसम के अनुकूल बर्फबारी व बारिश न होने से नगर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न तोकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। आलम यह है कि फरवरी माह के शुभारंभ में ही ग्रामीण बूंद – बूंद पानी के लिए मोहताज होने लगे हैं। नगर क्षेत्रांतर्गत मोटर मार्ग के किनारे लगे हैड पम्प विभागीय लापरवाही व रख – रखाव के अभाव में शोपीस बने हुए हैं। मोटर मार्ग के किनारे लगे हैड पम्पों से यदि पेयजल आपूर्ति सुचारू रहती तो ग्रामीणों व व्यापारियों को राहत मिल सकती थी मगर विभागीय लापरवाही के कारण व रख – रखाव के अभाव मे सड़क किनारे लगे हैण्ड पम्पों की पेयजल आपूर्ति वर्षो से ठप है। व्यापार संघ संरक्षक आनन्द सिंह रावत ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण नगर क्षेत्रांतर्गत कई तोकों में विगत दो सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप है जिससे व्यापारी बूंद – बूंद पानी के लिए मोहताज बना हुआ है । उनका कहना है कि मोटर मार्ग के किनारों लगे हैड पम्पों का रख – रखाव कर पेयजल आपूर्ति सुचारू होती तो व्यापारियों को कुछ राहत मिलती। जल संस्थान के अवर अभियन्ता बीरेन्द्र भण्डारी ने बताया कि दिसम्बर व जनवरी माह मे मौसम के अनुकूल बर्फबारी व बारिश न होने से प्राकृतिक जल स्रोतों के जल स्तर पर भारी गिरावट आने से पेयजल आपूर्ति करने मे भारी परेशानी हो सकती है तथा आने वाले समय मे समस्या और अधिक गम्भीर हो सकती है. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे हैड पम्पों के रख – रखाव के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्राचार किया जा रहा है ।

Next Post

अगस्त्यमुनि : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तुति का हुआ भव्य विमोचन, 48 हुए सम्मानित

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ  : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित श्री कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तुति का विमोचन हुआ। इस अवसर पर शिक्षा, पत्रकारिता, बागवानी, पर्यावरण, साहित्य एवं समाज सेवा से जुड़े 48 व्यक्तियों को सा0 पंच केदार दर्शन वार्षिक सम्मान से सम्मानित भी […]

You May Like