ऊखीमठ : बाबा केदार, मद्महेश्वर व तुंगनाथ धाम के कपाट बंद की तिथि विजय दशमी को होंगी घोषित

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर तथा तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने तथा चल विग्रह उत्सव डोलियों के धामों से शीतकालीन गद्दी स्थलों के लिए रवाना होने की तिथि आगामी 24 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों व हक – हकूकधारियों की मौजूदगी में घोषित की जायेगी।

 द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम 

जानकारी देते हुए मन्दिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट युगों से चली परम्परा के अनुसार प्रतिवर्ष भैय्या दूज पर्व पर शीतकाल के लिए बन्द होते हैं जो कि इस वर्ष आगामी 15 नवम्बर को है मगर भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द होने का समय व लगन आगामी 24 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी।

 तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम 

उन्होंने बताया कि द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मद्महेश्वर के कपाट बन्द होने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के धाम से शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन की तिथि आगामी 24 अक्टूबर को विजय दशमी पर्व पर पंचाग गणना के अनुसार शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन की तिथि भी आगामी 24 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी।

Next Post

नवाचार जागरूकता पर किसानों के साथ ई-बैठक 

नवाचार जागरूकता पर किसानों के साथ ई-बैठक देहरादून/हरिद्वार : नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) देहरादून एवं पतंजलि आर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट, हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से नवाचार जागरूकता पर एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर NIF के इंजीनियर श्री राजा रमन्ना ने बताया कि NIF जमीनी स्तर पर […]

You May Like