ऊखीमठ : ठेकेदार एसोसिएशन ने मांगों को लेकर दो अक्टूबर से दी आंदोलन की चेतावनी

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  केदारघाटी ठेकेदार ऐसोसिएशन के तत्वावधान में केदारघाटी के अहम पड़ाव स्यालसौड़ में मण्डल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों व विभिन्न जनपदों के ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि आगामी दो अक्टूबर से प्रत्येक डिवीजन में तम्बू लगाकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन शुरू किया जायेगा साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसोसिएशन की 11 सूत्रीय मांगों पर अमल नही किया गया तो ऐसोसिएशन केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा या फिर चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा। केदारघाटी ठेकेदार ऐसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित मण्डल स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह पुण्डीर ने कहा कि पृथक राज्य उत्तराखण्ड गठन में हर जनमानस का अहम योगदान रहा है मगर राज्य गठन के 24 वर्षों के बाद भी जनभावनाओं के अनुरूप विकास नहीं हुआ है। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह कुवर ने कहा कि ठेकेदार ऐसोसिएशन द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लम्बे समय से संघर्ष किया जा रहा है मगर प्रदेश सरकार की दोगली नीति के कारण आज छोटे ठेकेदारों के सम्मुख रोजी – रोटी का संकट बना हुआ है तथा बाहरी पूंजीपति ठेकेदार मालामाल बन रहे हैं। प्रदेश संगठन मंत्री देवेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संगठन को निरन्तर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे सहन नहीं किया जायेगा। संरक्षक रतनमणि भट्ट ने कहा कि सभी को दलगत राजनीति से उठकर ऐसोसिएशन के हितों के लिए एक मंच पर आना होगा। मीडिया प्रभारी अनुराग गुप्ता ने कहा कि आपदाओं के समय प्रदेश सरकारों द्वारा ठेकेदारों से काम तो लिया गया मगर आज तक उनका भुगतान नही हुआ है। कोषाध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि जब तक 11 सूत्रीय मांगों पर अमल नही किया गया तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि यदि केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पूर्व 11 सूत्रीय मांगों पर अमल नही किया गया तो ऐसोसिएशन द्वारा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा किया जायेगा यदि ऐसोसिएशन द्वारा प्रत्याशी खड़ा नहीं किया गया तो उपचुनाव बहिष्कार किया जायेगा साथ ही निर्णय लिया गया कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी दो अक्टूबर से प्रत्येक डिवीजन में तम्बू लगाकर आन्दोलन शुरू किया जायेगा।

इस मौके पर ऐसोसिएशन के पदाधिकारी शत्रुध्न सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता ऐसोसिएशन के अध्यक्ष / जिपंस कुलदीप कण्डारी व संचालन राजेन्द्र सिंह भण्डारी व कुवर सिंह नेगी ने सयुंक्त रुप से किया। इस मौके पर ऐसोसिएशन के चमोली अध्यक्ष हर्षवर्धन भटट्, टिहरी ब्यास सिंह बिष्ट, पौड़ी सन्तन सिंह नेगी, रूद्रप्रयाग हरेन्द्र सिंह चौहान, पोखरी रणवीर सिंह भण्डारी, गोपेश्वर गिरीश चन्द्र सती, गैरसैण सोबन सिंह शाह, गौचर हरीश भण्डारी, कर्णप्रयाग किशोद मद्रवाल, चम्बा जयेन्द्र रावत, नरेन्द्र नगर रोशन नौटियाल, कीर्तीनगर नत्थी सिंह राणा, जगमोहन कठैत, सतीश मैठाणी, राजेन्द्र धिरवाण, विनोद रावत, कर्मवीर कुवर, कर्मवीर बर्त्वाल, प्रमोद नेगी सहित भारी संख्या में ऊखीमठ ऐसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

औली : भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद औली में हुआ शुरू

भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद उत्तराखंड में शुरू भारत – कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिन्द – 2024 का 08 वां संस्करण आज उत्तराखण्ड में पूरी तरह से विकसित और आधुनिक विदेशी प्रशिक्षण नोड, औली में शुरू हुआ। यह अभ्यास 30 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाला है। […]

You May Like