लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : त्रियुगीनारायण – तोषी निर्माणाधीन मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए 4 करोड़ 52 लाख रुपये तथा तौणीधार – पैलिंग मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं पीसी द्वारा डामरीकरण के कार्य हेतु 4 करोड़ 70 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज व केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत का आभार व्यक्त किया है।
त्रियुगीनारायण – तोषी निर्माणाधीन मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने से जहां तोषी गांव आजादी के बाद पहली बार यातायात सुविधा से जुड़ेगा वही तौणीधार – पैलिंग मोटर मार्ग निर्माण के बाद पहली बार सुधारीकरण व डामरीकरण होने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में सुविधा मिलेगी। दोनों मोटर मार्गों के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति मिलने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार व केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के नेतृत्व में केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत ऐतिहासिक निर्माण कार्य हो रहे हैं तथा ग्रामीणों की दशकों पूर्व मांगों पर अमल हो रहा है। प्रधान तोषी जगत सिंह रावत ने कहा कि त्रियुगीनारायण – तोषी निर्माणाधीन मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए 4 करोड़ 52 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिलने से तोषी गांव आजादी के बाद पहली बार यातायात सुविधा से जुड़ेगा तथा ग्रामीणों की वर्षों की मांग पूरी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के अथक प्रयासों से त्रियुगीनारायण – तोषी निर्माणाधीन मोटर मार्ग निर्माण के लिए द्वितीय चरण की वित्तीय स्वीकृति मिली है। प्रधान पैलिंग सावित्री देवी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के अथक प्रयासों से वर्षों पूर्व बने तौणीधार – पैलिंग मोटर मार्ग के सुधारीकरण व पी सी डामरीकरण के लिए 4 करोड़ 70 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है तथा मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण होने से ग्रामीणों को मोटर मार्ग पर आवाजाही करने में सुविधा मिलेगी। त्रियुगीनारायण – तोषी निर्माणाधीन मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए तथा तौणीधार – पैलिंग मोटर के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर तोषी गाँव के पूर्व प्रधान शशि देवी, उप प्रधान दिनेश चन्द्र सेमवाल, दलीप सिंह रावत, भगत सिंह रावत, नागेन्द्र सिंह रावत, प्रमोद सिंह रावत, पैलिंग निवासी गब्बर सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, मातवर सिंह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज व केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत का आभार व्यक्त किया है। वहीं दूसरी ओर मदमहेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग को हाटमिक्सिंग करने की मांग की है।