यूकेडी और पर्वतजन फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

Team PahadRaftar

यूकेडी और पर्वतजन फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटी राशन किट

उत्तराखंड क्रांति दल ने पर्वतजन फाउंडेशन के सहयोग से डोईवाला में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया।

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला के फतेहपुर टांडा, महादेवपुरम तथा भानियावाला इलाके में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल कोरोना महामारी के इस विकट समय में अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।

उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि पहले वह अपने वार्ड अध्यक्षों के माध्यम से जरूरतमंदों की लिस्ट बना लेते हैं और फिर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें राशन किट का वितरण किया जा रहा है।

वार्ड अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट और जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल ने बताया कि कोरोना की लहर समाप्त होने तक यूकेडी की यह मुहिम जारी रहेगी।

उत्तराखंड क्रांति दल ने इस मुहिम में सहयोग करने के लिए पर्वतजन फाउंडेशन को भी धन्यवाद दिया। उत्तराखंड क्रांति दल के माजरी मंडल अध्यक्ष जीवानंद भट्ट, युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बीना नेगी और पर्वतजन फाउंडेशन की ओर से पंकज कपूर और प्रकाश सिंह जी इस दौरान साथ में रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने किया गोपेश्वर जिला अस्पताल का निरीक्षण, जाना कोविड मरीजों का हालचाल - पहाड़ रफ्तार

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुॅच कर यहां पर भर्ती कोविड मरीजों का हालचाल जाना। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अगले दो दिनों में ऑक्सीजन प्लांट स्टाॅलेशन का कार्य पूरा करने […]

You May Like