केदारनाथ हाईवे पर बाइक खाई में गिरने से दो युवकों की मौत

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के समीप चंडिका धार पर बाईक सवार दो लोगों के खाई में गिर जाने से मौत हो गई।
मंगलवार को प्रातः सूचना मिली कि चण्डिकाधार के समीप एक बाईक UK12C 5430 सड़क किनारे क्षतिग्रस्त स्थिति में पडी हुई है घटना की सूचना मिलते ही चौकी फाटा पुलिस तथा एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। वहीं हादसे के कारणों की खोजबीन किए जाने के बाद बाइक सवारों के खाई में गिरे होने की आंशका हुई। वहीं अनुमान लगाया गया कि हादसे में बाईक सवार पैराफिट से टकराने के बाद छिटक कर खाई में जा गिरे, जिस पर एसडीआरएफ ओर पुलिस द्वारा खाई में उतरकर खोजबीन की गई जिसमें दो लोगों के शव खाई में देखे गए। जिनका त्वरित रेस्क्यू कर राजमार्ग पर लाया गया। खोजबीन के बाद दोनों मृतकों की पहचान जयदीप सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत उम्र 25 निवासी ग्राम श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल एवं रोहित रावत पुत्र स्वर्गीय श्री राम सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी श्रीकोट पौड़ी के रूप में कई गई। शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। वहीं हादसे के कारणों की जांच जारी है।
चौकी प्रभारी फाटा दिनेश चंद्र सती ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची तथा खाई में उतरकर खोजबीन की गई वहीं घटना स्थल पर ही दोनों बाईक सवारों की मौत हो गई। शवों को रोप की सहायता से राजमार्ग पर लाया गया। जहां से उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

Next Post

लोकसभा चुनाव : रूद्रप्रयाग जिले से अनिल बलूनी 26 हजार मतों से आगे

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : जनपद रुद्रप्रयाग में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतगणना प्रक्रिया दोपहर करीब 1:30 बजे समाप्त हो गई है। केदारनाथ विधानसभा में 13 राउंड चली मतगणना प्रक्रिया के बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को 30536 मत प्राप्त हुए हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 20164 वहीं रुद्रप्रयाग […]

You May Like