चनाप घाटी ट्रैकिंग के लिए देवग्राम पहुंचा ट्रेकिंग दल – रघुवीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

जनदेश सामाजिक संगठन स्टेप नई दिल्ली द्वारा आज उर्गम घाटी में 20 लोगों का दल का भव्य स्वागत ट्रैकिंग टीम के सदस्य नारायण सिंह चौहान के द्वारा किया गया परंपरागत रूप से हल्दी टीका लगाकर यात्रियों का तिलक किया गया निरंतर करोना एवं वर्षा के कारण जगह जगह रास्ते बंद होने के बाद भी यात्री देवग्राम कल्पेश्वर पहुंचे उन्होंने बताया कि 8 जगह गाड़ी बदलनी पड़ी उसके बाद यहां पहुंच पाए हैं बडे खट्टे मीठे अनुभव के बाद श्री कल्पेश्वर के चरणों में यह दल पहुंचा

जनदेश एवं स्टेप नई दिल्ली के द्वारा संयुक्त रूप से इस अभियान का संचालन किया जा रहा है श्री पंच केदार कल्पेश्वर धाम से फ्यूलानारायण भनाई ,चनाप घाटी थैंग होते हुए जोशीमठ यात्रा पहुंचेगी 7 दिन के विशेष अध्ययन में पूरे देश भर की 9 राज्यों के यात्री इसमें शामिल है जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह ने यात्रियों को पंच केदार श्री कल्पेश्वर की व्यापक जानकारी के अलावा यहां के परंपरागत खानपान रीति रिवाज लोक ज्ञान के बारे में यात्रियों को बताएं कार्यक्रम में स्टेप संस्था के सोमनाथ पाल ने कहा कि विकट परिस्थितियों में हम लोग ट्रैक कर आते रहते हैं उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन तीर्थाटन पर्यटन को बढ़ावा देना है इस कार्यक्रम में गाइड हरि सिंह कंडवाल दीपक सिंह चौहान कुंवर सिंह नेगी प्रताप सिंह पवार सामाजिक कार्यकर्ता बी एस रावत हिम्मत सिंह नेगी सहित 20 से अधिक यात्रीगण शामिल है

Next Post

भविष्य बद्री धाम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सैकड़ों भक्तों ने की नारायण के दर्शन - संजय कुंवर भविष्य बदरी सुभाई

फोटो:साभार महादीप पंवार सुभाई :पंच बदरी में एक भविष्य बदरी धाम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सैकड़ों भक्तों ने की नारायण के दर्शन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पंच बदरी में से एक भविष्य बदरी धाम में सैकड़ों की संख्या में श्री कृष्ण भक्त पहुंचे। सुबह अभिषेक पूजा […]

You May Like