विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल व विंटर डेस्टिनेशन औली बर्फबारी से हुई लकदक,पर्यटकों ने खूब उठाया फन स्कीइंग और चियर लिफ्ट का लुत्फ
संजय कुंवर
औली : वेस्टर्न डिस्टरबेंस और यलो अलर्ट के चलते विंटर डेस्टिनेशन औली पूरी तरह बर्फ के आगोश में समा चुकी है। पिछले तीन दिनों से निचले इलाकों में जहां बारिश और हल्की बर्फबारी हो रही है, वहीं हिमक्रीडा स्थली औली में अब दो से तीन फुट बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। बर्फबारी के बीच पर्यटक औली की बर्फीली वादियों में फन स्कीइंग सहित चीयर लिफ्ट का आनंद उठाते रहे हैं।
मार्च माह में इस तरह की बर्फबारी से पर्यटन कारोबार सहित होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं, पर्यटन कारोबारी रविंद्र कंडारी, दिनेश भट्ट और महेंद्र सिंह, कहते है कि जनवरी माह से अधिक बर्फबारी फरवरी – मार्च में पड़ रही है लिहाजा पर्यटकों को अब पूरा एक माह तक के लिए औली गोरसों बुग्याल की प्राकृतिक सुन्दरता से भरे नजारों के साथ बर्फ का दीदार भी हो सकेगा और स्कीइंग के शौकिया पर्यटकों को भी बर्फ में खूब फन करने को मिलेगा जो क्षेत्र के पर्यटन कारोबार के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। वहीं जमकर हुई बर्फबारी काश्तकारों और बागवानी के लिए भी वरदान साबित हो रही है।