पर्यटन नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर एसओपी के अनुपालन व्यवस्थाओं का लिया जायजा – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर बदरीनाथ/जोशीमठ
पर्यटन, संस्कृति, सूचना, नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने आज रविवार को बदरीनाथ धाम पहुॅचकर बदरीनाथ मंदिर में एसओपी के अनुपालन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बदरीनाथ धाम में विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए कागजी दस्तावेजों की जांच भी की। इसके बाद पर्यटन सचिव ने तीर्थ पुरोहितों, हकहकूकधारियों एवं अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक में विचार विमर्श करते हुए चर्चा की। इस दौरान  हकहकूकधारियों ने पर्यटन सचिव से यात्रा शुरू कराने का सुझाव दिया। कहा कि कोविड नियमों का पालन कराते हुए स्थानीय लोगों दर्शन की अनुमति दी जानी चाहिए और हालात सामान्य होने पर घीरे-धीरे चारों धामों को अन्य श्रद्वालुओं के लिए भी खोले जाने चाहिए।


वही वापसी में उड्डयन सचिव जावलकर द्वारा जोशीमठ के मलारी रोड पर गैस गोदाम के समीप हैलीपैड निर्माण के लिये प्रस्तावित भूमि का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया।
ताकि रविग्राम में चर्चित खेल मैदान की भूमि को खेल विभाग में हस्तान्त्रण की प्रक्रिया का दूसरा चरण जल्द शुरू हो सके।

Next Post

घिमतोली स्वारी - ग्वास मोटर मार्ग निर्माण कार्य हुआ शुरू, ग्रामीणों में भारी उत्साह - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पट्टी तल्ला नागपुर की सीमान्त ग्राम पंचायत घिमलोली के अन्तर्गत वर्ष 2005 में राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 5 किमी घिमलोली स्वारी – ग्वास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने का श्रेय ग्रामीणों […]

You May Like