बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने पर आज साढ़े 22 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों का उमड़ा सैलाब,
पहले दिन करीब 22 हजार 690 श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन। हल्की बारिश और सर्द मौसम के बीच श्रद्धालुओ की भीड़ सिंह द्वार पर जुटी हुई है। तीर्थ यात्री सर्द हवाओं के बीच पतित पावनी मां अलकनंदा नदी के तट पर स्थित पवित्र तप्त कुण्ड के गर्म जल में दिव्य स्नान कर पहुंच रहे हैं भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित करने। श्री हरि नारायण भगवान की नित्य दैनिक पूजा अभिषेक आरतियां और भोग अपने दैनिक समय पर लग रहे है, 6 माह के शीतकाल के सन्नाटे के बाद अब भू -वैकुंठ धाम में काफी चहल पहल बढ़ गई है।

Next Post

गौचर : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आइटीबीपी गौचर का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत, 12वीं में शालिनी भट्ट ने 97 फीसद अंक के साथ किया टाॅप

केएस असवाल गौचर : जनपद चमोली के केन्द्रीय विद्यालय विद्यालय आई टी बी पी गौचर का सीबीएसई बोर्ड रहा 100 प्रतिशत, केन्द्र विद्यालय आईटीबीपी गौचर के 12वीं में 40 छात्र एवं छात्राएं तथा 10 वीं में 37 छात्र – छात्राएं उत्तीर्ण हुए। 12 वीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम की छात्रा […]

You May Like