संजय कुंवर
श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों का उमड़ा सैलाब,
पहले दिन करीब 22 हजार 690 श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन। हल्की बारिश और सर्द मौसम के बीच श्रद्धालुओ की भीड़ सिंह द्वार पर जुटी हुई है। तीर्थ यात्री सर्द हवाओं के बीच पतित पावनी मां अलकनंदा नदी के तट पर स्थित पवित्र तप्त कुण्ड के गर्म जल में दिव्य स्नान कर पहुंच रहे हैं भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित करने। श्री हरि नारायण भगवान की नित्य दैनिक पूजा अभिषेक आरतियां और भोग अपने दैनिक समय पर लग रहे है, 6 माह के शीतकाल के सन्नाटे के बाद अब भू -वैकुंठ धाम में काफी चहल पहल बढ़ गई है।