औली में पर्यटकों को शीतलहर से बचाव के लिए पालिका ने की अलाव की व्यवस्था – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar
संजय कुंवर

औली : औली में प्रचंड ठंड, पालिका के अलाव से मिल रही पर्यटकों को राहत

शीतकालीन पर्यटन केंद्र औली में बर्फबारी की आस लगाए पर्यटकों को सर्द हवाओं और शीतलहर से जूझना पड़ रहा है। तापमान में गिरावट के चलते ठंडक और ठिठुरन बढ़ी है। नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा जोशीमठ और औली में ठंड के प्रकोप को देखते हुए पर्यटकों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। पालिका द्वारा कराई गई इस व्यवस्था का लाभ औली में पर्यटक को काफी राहत दिला रही है। देश – प्रदेश से आए सैकड़ों पर्यटक नववर्ष का जश्न मना रहे हैं।

Next Post

सीएम धामी ने किया जीरो बैंड स्थित ओपन जिम पार्क का वर्चुअल लोकार्पण - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर जोशीमठ : सीएम धामी ने किया जीरो बैंड स्थित ओपन जिम पार्क का वर्चुअल लोकार्पण जोशीमठ नगर में रविग्राम वार्ड के जीरो बैंड के समीप नगर पालिका जोशीमठ द्वारा बनाए गए ओपन जिम पार्क का आज नववर्ष 2023 के पहले दिन सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा […]

You May Like