वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए सीएचसी जोशीमठ टीम वार्डों में जाकर लगा रहे टीका – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : सीएचसी जोशीमठ की टीम वार्ड के चप्पे-चप्पे पर नजर,लोगों को ढूंढ कर वेक्सीन दी जा रही, कोविद् वैक्सीन महा अभियान हो रहा सफल

कोविड वैक्सीन महाअभियान को लेकर सीमांत नगर जोशीमठ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने नगर के चप्पे चप्पे और गली गली में महाअभियान छेड़ कर 30 सितंबर वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। नगर के सुनील वार्ड से लेकर मारवाडी सिंहद्वार वार्ड के सभी जो टीकाकरण से वंचित लोग थे उनको फर्स्ट एवं सैकिड डोज वैक्सीन लगाई गई। जोशीमठ की सीएचसी स्वास्थ्य अधीक्षक डा० जोतसना नेथवाल के नेतृत्व में ANM मंदाकिनी नेगी शीतल सैनी,विनीता नेगी और आशा सुषमा पंवार, सतेश्वरी देवी,रीना और आशा ब्लॉक कोर्डिनेटर अनीता पवार एवं अर्जुन नेगी निर्देशन में आज वेक्सीन टीम ने जोशीमठ के घर-घर जाकर पहली और दूसरी खुराक से वंचित लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।

Next Post

राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय के अभिभावकों ने जोशीमठ में निकाली रैली, सीएम को भेजा ज्ञापन - संजय कुंवर जोशीमठ

संजय कुँवर जोशीमठ प्रदेश सरकार द्वारा जोशीमठ के राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय को अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज में समाहित करने के फरमान को लेकर राजीव अभिनव विद्यालय में पढ़ने वाले पाल्यों के अभिभावकों में सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश है।गुस्साए अभिभावकों ने आज एकजुट होकर जोशीमठ मुख्य बाजार में आक्रोश […]

You May Like