बुधवार को चमोली में तीन लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जनपद चमोली में बुधवार कोरोना के 3 नये मामले आए सामने। जिले में संक्रमितों की संख्या 3458 पहुंच गई है। बुधवार को गौचर से 2 तथा जोशीमठ से 1 व्यक्ति की रिर्पोट पाॅजिटिव आई है। हालांकि इसमें से 3439 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिले में 19 केस एक्टिव हैं। जिले कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। 45 या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का गांव गांव जाकर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बुधवार को 560 सैंपल भेजे गए। जिले से अभी तक 70926 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 64040 सैंपल नेगेटिव तथा 3458 सैंपल पाॅजिटिव मिले। अभी 652 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है।

Next Post

भाजपा का 41वां स्थापना दिवस मंडल व बूथ स्थर पर धूमधाम से मनाया गया - लक्ष्मण नेगी रूद्रप्रयाग

भाजपा केंद्रीय एवं प्रदेश संगठन के निर्देशन में जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल के आह्वान पर 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस को रुद्रप्रयाग जनपद में प्रत्येक मंडल के प्रत्येक बूथ पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया । संगठन द्वारा प्रत्येक बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद […]

You May Like