अच्छे शैक्षणिक वातावरण के लिये छात्र छात्राओं और अध्यापकों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिये : डा0 रेनू सनवाल

Team PahadRaftar

पीजी कालेज नागनाथ-पोखरी मे छात्र-छात्राओ मे शैक्षिक गतिविधियां बढाने लिए उनमे अध्ययन का जोश भरने के के लिये कोविड 19 के चलते लंबे समय तक कोरोना कर्फ्यू के पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर संदीप कुमार शर्मा की अगुवाई में अग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 वर्षा सिह तथा भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा 0 रेनू सनवाल द्वारा एक शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों द्वारा भाग लिया गया , गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये प्राचार्य डा0 संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही छात्र छात्राओं का बेहतर निर्माण कर सकते हैं शिक्षक ही छात्र छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभाओ का मुल्यांकन कर उन्हें तरास कर आगे बढ़ने में मदद कर सकता है अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 वर्षा सिंह ने गोष्ठी में बोलते हुये कहा कि समाज में शिक्षक के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है शिक्षक ही समाज के बेहतर मार्ग दर्शक होते है इस लिये उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर ढंग से करना चाहिये डा0 रेनू सनवाल ने कहा कि एक अच्छे शैक्षणिक वातावरण के लिये छात्र छात्राओं और अध्यापकों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिये क्योंकि अच्छे समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिये योग्य छात्र छात्राओं का होना जरुरी है यह कार्य शिक्षकों की कृपा से ही हो सकता है गोष्ठी में डा0 एम एस चौहान, डा 0 एन के चमोला डा0 एस के जुयाल ,डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव डा आरती रावत डा अंजली रावत ,डा0 उपेन्द्र चौहान, डा 0हरिओम ,डा 0 साजिया सिद्दकी ,डा 0जगजीत सिंह, डा0 रामानन्द उनियाल, डा0 सुमनलता, डा0सोहनी ,डा0 प्रिंयका ,डा 0क्रीति गिल सहित तमाम प्राध्यापक और छात्र छात्राये मौजूद थे । फोटो सलंग्न

Next Post

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पोखरी  सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर एस डी एम के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन के माध्यम से सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि वे लम्बे समय से सरकारी राशन को आम उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहे हैं […]

You May Like