कोरोना के दूसरी लहर से पूरा देश व प्रदेश लड़ रहा है। इस महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा अधिक से अधिक टेस्टिंग किए जा रहे हैं। साथ ही इससे बचाव के लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच पहाड़ के गांव-गांव में वायरल बुखार फैलने से लोगों में कोरोना का खौफ भी बना है! इस समय पहाड़ के अधिकतर गांव में मौसमी बुखार से लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे ही दशोली ब्लॉक के जिले से सटा ठेली गांव में मौसमी बुखार से काफी लोग बीमार चल रहे हैं। गांव में चार लोग कोरोना पॉजिटिव भी हैं।
ऐसे में लोगों को कोरोना का भी खौफ बना है। साथ ही लॉकडाउन के चलते लोग दवाई लेने के लिए बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ठेली गांव की सामाजिक कार्यकत्री कमला रावत ने ग्राम प्रधान से बात कर जिला अधिकारी चमोली को पत्र लिखकर गांव में जल्द से जल्द स्वास्थय टीम भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंचने से लोगों को मौसमी बुखार से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की कोरोना टेस्टिंग भी की जाए जिससे लोगों में कोरोना का खौफ न हो।