गैरसैंण में भारतीय एयरफोर्स की टेक्निकल टीम ने हेलीपैड एरिया का किया निरीक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) में एमआई-17 विमानों को उतारने के दृष्टिगत हैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। भराडीसैंण में निर्माणाधीन हैलीपैड पर एमआई-17 उतर सकता है या नही इसको लेकर गुरूवार को भारतीय एयर फोर्स की टैक्निकल टीम ने भराडीसैंण पहुॅचकर हैलीपैड एरिया का निरीक्षण किया। टैक्निकल टीम अपनी रिपोर्ट जल्द ही शासन को देगी। भराडीसैंण में 280 मीटर लंबे और 70 मीटर चौडे क्षेत्रफल में हैलीपैड बनाया जा रहा है। जिसमें एक साथ तीन हैलीपैड बनाए जाएंगे। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया ने बताया कि टैक्निकल टीम ने क्षेत्र का वेरीफिकेशन कर लिया है। टीम अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। शासन के निर्देशों के अनुरूप ही यहां पर कार्य किया जाएगा। वर्तमान में यहां पर कटिंग और वॉल निर्माण कार्य चल रहा है।

Next Post

डीएम चमोली ने किया बैरांगना मत्स्य प्रजनन केंद्र का निरीक्षण - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को बैरांगना मत्स्य प्रजनन केन्द्र का निरीक्षण करते हुए अधिक से अधिक लोगों को मत्स्य पालन से जोड़ने और बैंरांगना मत्स्य प्रजनन केन्द्र को एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। बैंरागना स्थित मत्स्य प्रजनन केन्द्र से राज्य के सभी ठंडे […]

You May Like