खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर जोशीमठ पालिका ने कसा नकेल, लगाया जुर्माना – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

नगर पालिका परिषद जोशीमठ नगर क्षेत्र में खुले आम कूड़ा फेंकने वालों पर नकेल कसने लगी है। ताकि नगर क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की पालिका की मुहिम पर पलीता नही लग सके इसी को लेकर इन दिनों पालिका प्रसाशन सजग है। नगर पालिका जोशीमठ की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि को स्वछता हेतु मुख्य बाजार मे भ्रमण किया गया।

जिसमे 05 व्यक्तियों द्वारा खुले में कूड़ा फेंका गया था। जिसको सुबह CCTV कैमरे में पकड़ा गया। जिसके पश्चात संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर रुपए 4000 का चालान किया गया तथा इन्हें चेतावनी दे कर भविष्य में कूड़ा खुले में ना फेंकने की हिदायद दी गई।

Next Post

साल का पहला "हाईक द हिमालया" का ट्रैकिंग दल,हनुमानचट्टी-कुंठखाल-काग भूषण्डि ताल होकर लौटा

साल का पहला “हाईक द हिमालया” का ट्रैकिंग दल,हनुमानचट्टी-कुंठखाल-काग भूषण्डि ताल होकर लौटा संजय कुंवर गोविंदघाट(जोशीमठ) कोरोना की लहर कम होते ही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के उच्च हिमालयी ट्रैकिंग रुटों पर फिर से पथरोहियों की हलचल शुरू होने लगी है। इस साल का पहला 4 सदस्यीय ट्रेकिंग दल हनुमान चट्टी […]

You May Like