चारधाम यात्रा खोलने की मांग पर डटे हैं हकहकूकधारि व व्यापारी – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : चारधाम यात्रा खोलने को लेकर चौथे दिन भी बदरीनाथ धाम में प्रदर्शन जारी

चारधाम सहित बदरीनाथ धाम की यात्रा को खोलने हेतु आज चौथे दिन भी बदरीनाथ धाम में बद्री संघर्ष समिति व्यापार सभा, तीर्थ पुरोहित पंडा पंचायत, डिमरी पंचायत, हक हकूकधारी, स्थानीय लोगों द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर साकेत तिराहे पर रैली निकाली गई। लोगों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द चार धाम यात्रा खोलने की अनुमति दे अन्यथा हमारे सामने बेरोजगारी का संकट के साथसाथ हमारी आर्थिक अर्थव्यवस्था भी डगमगा चुकी है।


बद्रीश संघर्ष समिति से जुड़े तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि बदरी पुरी के सभी लोग व्यापार से जुड़े होटल से जुड़े हक हकूक से जुड़े सभी लोगों का दो साल से रोजगार बिन बुरा हाल है। जहां सरकार द्वारा संपूर्ण भारत को कोविड की नई गाइडलाइन के अंतर्गत खोल दिया गया है। वहीं पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, फूलों की घाटी तक पर्यटक पहुंच रहे हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को चार धाम सहित बद्रीनाथ धाम नहीं आने दिया जा रहा है ऐसे में सरकार का दो मुखी रवैया दिख रहा है आज हमारे आंदोलन का तीसरा दिन है और जब तक सरकार चार धामों को नहीं खोल देती है तब तक हमारा आंदोलन निरंतर चलता रहेगा।

Next Post

आम आदमी पार्टी ने पीपलकोटी में चलाया सदस्यता अभियान, 27 ने थामा पार्टी का दामन - संजय कुंवर पीपलकोटी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण की अध्यक्षता में बदरीनाथ विधानसभा के पीपलकोटी क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें 27 लोगों ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताते हुए पार्टी का दामन थामा। शिशुपाल, दीपक, सुरेंदर, प्रकाश, भजन, महावीर, भगवती प्रसाद,संतोष, गिरीश चंद्र, अयोध्या प्रसाद, क्रांति प्रसाद, […]

You May Like