पीपलकोटी में प्रशासन के छापामारी के बाद भी शराब की ओवररेटिंग का खेल जारी

Team PahadRaftar

पीपलकोटी में प्रशासन के छापामारी के बाद भी शराब की ओवररेटिंग का खेल जारी

संजय कुंवर 

पीपलकोटी : नगर पंचायत पीपलकोटी में शराब की ओवररेटिंग का खेल प्रशासन की छापामारी के बाद भी बदस्तूर जारी है.

चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में शराब ओवर रेटिंग की शिकायतें बराबर होती रही। प्रशासन की छापामारी में सूचना सही भी साबित हुई है, बावजूद शराब व्यवसाई पर कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं। जिसके चलते ग्राहकों को अधिक मूल्य चुकाकर शराब खरीदनी पड़ रही है। पिछले एक सप्ताह पूर्व चमोली तहसील प्रशासन द्वारा शराब की ओवररेटिंग पर छापामारी की गई, जिसमें एक बोतल पर 20 रूपए प्रिंट मूल्य से अधिक वसूले गए। प्रशासन के सख्त हिदायत के बाद भी ओवररेटिंग का खेल बदस्तूर जारी है। रविवार को एक व्यक्ति द्वारा शराब का पव्वै खरीदा गया, जिस पर प्रिंट रेट 170 रूपए लिखा है और उससे 180 रूपए वसूले गए। याने एक बोतल पर 40 रूपये अधिक वसूले जा रहे हैं। पीपलकोटी में आबकारी विभाग की मिली भगत के चलते शराब की ओवररेटिंग जारी है।

Leave a Reply

Next Post

ऊखीमठ : सोमेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण में भक्तों की उमड़ी भीड़

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत पावजगपुडा के ग्रामीणों के सहयोग से सोमेश्वर महादेव मन्दिर में आयोजित 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों के सैकड़ों शिव भक्त कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। शिव महापुराण कथा के […]

You May Like