
पीपलकोटी में प्रशासन के छापामारी के बाद भी शराब की ओवररेटिंग का खेल जारी
संजय कुंवर
पीपलकोटी : नगर पंचायत पीपलकोटी में शराब की ओवररेटिंग का खेल प्रशासन की छापामारी के बाद भी बदस्तूर जारी है.
चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में शराब ओवर रेटिंग की शिकायतें बराबर होती रही। प्रशासन की छापामारी में सूचना सही भी साबित हुई है, बावजूद शराब व्यवसाई पर कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं। जिसके चलते ग्राहकों को अधिक मूल्य चुकाकर शराब खरीदनी पड़ रही है। पिछले एक सप्ताह पूर्व चमोली तहसील प्रशासन द्वारा शराब की ओवररेटिंग पर छापामारी की गई, जिसमें एक बोतल पर 20 रूपए प्रिंट मूल्य से अधिक वसूले गए। प्रशासन के सख्त हिदायत के बाद भी ओवररेटिंग का खेल बदस्तूर जारी है। रविवार को एक व्यक्ति द्वारा शराब का पव्वै खरीदा गया, जिस पर प्रिंट रेट 170 रूपए लिखा है और उससे 180 रूपए वसूले गए। याने एक बोतल पर 40 रूपये अधिक वसूले जा रहे हैं। पीपलकोटी में आबकारी विभाग की मिली भगत के चलते शराब की ओवररेटिंग जारी है।